इंदौर। कलयुगी पिता ने बाप-बेटी के रिश्तों की सीमा को लांघते हुए नशा की हालत में अपनी बेटियों से छेड़छाड़ की है. मामला इंदौर के सदर बाजार थाना क्षेत्र का है, आरोपी पिता लगभग एक साल से अपनी बेटियों के साथ छेड़छाड़ कर गंदी हरकतें किया करता था, पीड़ित दोनों बेटियों में से एक नाबालिग है. बेटियों की शिकायत के बाद पिता के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए मामला पंजीबद्ध किया और आरोपी पिता को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है.
नशे की हालत में बेटियों से करता था छेड़छाड़: इंदौर के सदर बाजार थाना क्षेत्र के मराठी मौहल्ले में रहने वाले एक व्यक्ति सचिन पर शराब का नशा इतना ज्यादा हावी हो गया, कि वह अपनी मर्यादा भूल कर अपनी बेटियों से ही गंदी हरकतें करने लगा. नशेड़ी पिता नशे की हालत में लगभग एक साल से रोज अपनी दोनों बेटियों के साथ गलत हरकतें कर रहा था. बेटियां शर्म की वजह से लंबे समय तक अपने पिता की इस हैवानियत को सहती रहीं, लेकिन जब पानी सर से ऊपर जाने लगा तो बेटियों का अपने पिता पर से भरोसा उठ गया.