मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

इंदौर से कैलाश विजयर्गीय ने चुनाव लड़ने से किया इनकार, तो पंकज सिंघवी का आया ये बयान

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने की बात कही है. उन्होंने कहा कि पार्टी ने मुझे बंगाल की जिम्मेदारी दी है जो इंदौर से चुनाव लड़ने से कही ज्यादा बड़ी जिम्मेदारी है. वहीं इंदौर से कांग्रेस प्रत्याशी पंकज संघवी ने कहा कि बीजेपी विजववर्गीय को इंदौर से चुनाव लड़ाना ही नहीं चाहती.

कैलाश विजयवर्गीय और पंकज संघवी

By

Published : Apr 17, 2019, 9:09 PM IST

इंदौर।बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर से चुनाव नहीं लड़ने की बात कही है. कैलाश विजयर्गीय ने कहा है कि पार्टी ने पश्चिम बंगाल की जिम्मेदारी दी है. जो इंदौर से चुनाव लड़ने से कही बड़ी है.

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि उन्होंने ही पार्टी को चुनाव लड़ने से मना किया है. हालांकि कैलाश विजयवर्गीय ने ये भी कहा कि इंदौर की जनता चाहती है तो वो कभी भी यहां आकर चुनाव लड़ सकते हैं. वो फिलहाल पश्चिम बंगाल से अपना ध्यान डाइवर्ट नहीं करना चाहते.

कैलाश विजयवर्गीय ने किया चुनाव न लड़ने की बात

इंदौर से चुनाव नहीं लड़ने से संबंधी कैलाश विजयवर्गीय के ट्वीट के बाद कांग्रेसी उम्मीदवार और विजयवर्गीय के करीबी पंकज संघवी ने कहा है कि बीजेपी कैलाश विजयवर्गीय को चुनाव लड़ाना ही नहीं चाहती, इसलिए वो चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. इंदौर में संघवी ने कहा कैलाश विजवर्गीय के साथ उनके अच्छे संबंध हैं, लेकिन चुनाव लड़ने का सवाल है तो बीजेपी ही कैलाश विजयवर्गीय को चुनाव नहीं लड़ा रही है.

अपनी पार्टी में विरोध को लेकर पंकज सिंघवी ने कहा कि सर्वमान्य प्रत्याशी हैं, इसलिए उनका कोई विरोध नहीं करेगा. पंकज संघवी ने गंदी बस्ती और झुग्गी मुक्त इंदौर अपनी प्राथमिकता बताई है. उन्होंने कहा कि शहर में एलिवेटेड ब्रिज बन रहा है. गरीब बस्तियों के स्थान पर पक्के मकान प्राथमिकता है. पंकज संघवी ने कहा कि कमलनाथ सरकतार मेट्रो जैसे कई प्रोजेक्ट पर तेजी से काम कर रही है. इंदौर का विकास ही उनकी प्राथमिकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details