मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

भोपाल से चुनाव लड़कर दिग्विजय सिंह कर रहे सुसाइड, इंदौर से कभी भी लड़ सकता हूं चुनावः कैलाश विजयवर्गीय - कांग्रेस

इंदौर पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि भोपाल से चुनाव लड़कर कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह सुसाइड कर रहे हैं. वहीं सुमित्रा महाजन की नाराजगी पर उन्होंने कहा कि पार्टी ने 75 साल से उपर के नेताओं के टिकट नहीं देने का निर्णय लिया है जिसका ताई ने भी स्वागत किया है.

बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय

By

Published : Apr 13, 2019, 8:01 PM IST

भोपाल।बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने दिग्विजय सिंह पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह भोपाल से चुनाव लड़कर सुसाइड कर रहे हैं. वहीं इंदौर सांसद सुमित्रा महाजन की नाराजगी की खबरों को खारिज करते हुए विजयवर्गीय ने कहा कि ताई नाराज नहीं है. पार्टी ने 75 साल से उपर के नेताओं के टिकट नहीं देने का निर्णय लिया है जिसका ताई ने भी स्वागत किया है.

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि लोकसभा स्पीकर और इंदौर की सांसद सुमित्रा महाजन हमेशा से पार्टी की नेता रही है, उन्होंने कहा कि पार्टी का निर्णय 75 साल से ऊपर वालों को टिकट नहीं देने का है, पार्टी के इस नियम का पालन ताई ने भी किया है. वहीं इंदौर से खुद के चुनाव लड़ने की अटकलों पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि फिलहाल उन्होंने पार्टी को मना किया है, क्योंकि पश्चिम बंगाल उनके लिए बड़ी चुनौती है. हालांकि उन्होंने कहा कि इंदौर की जनता उनसे प्यार करती है इसलिए कभी भी यहां से वे कोई भी चुनाव में लड़ सकते हैं.

बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय

उन्होंने भोपाल से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुये कहा कि दिग्विजय सिंह भोपाल से चुनाव लड़ कर सुसाइड कर रहे हैं और उन्हें कमलनाथ के द्वारा फंसाया गया है. विजयवर्गीय ने दावा किया कि भोपाल से भाजपा का कोई भी उम्मीदवार चुनाव लड़ेगा वह चुनाव जीत जाएगा. उन्होंने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुये कहा कि प्रदेश में सीएम कमनलाथ और दिग्विजय सिंह का ट्रांसफर उद्योग का धंधा सामने आया है जिसमें भोपाल से लेकर दिल्ली तक लोग फंसे हैं. इससे कमलनाथ और दिग्विजय सिंह का मुंह काला हो गया है इसीलिए अब वे दूसरों पर कीचड़ उछाल रहे हैं

ABOUT THE AUTHOR

...view details