इंदौर: बंगाल में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पर हुए पथराव के बाद इंदौर में शहर के सभी वार्डों में ममता बनर्जी के पुतले जलाए जा रहे हैं. इस घटना पर बीजेपी विधायक एवं कैलाश विजयवर्गीय के पुत्र आकाश विजयवर्गीय ने खेद जताया है.
आकाश विजयवर्गीय ने कहा, ''किसी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर इस तरह हमला होना अराजकता की पराकाष्ठा है. जेपी नड्डा जी की गाड़ी बुलेट प्रूफ होने के कारण वह हमले से बच गए लेकिन कैलाश जी के वाहन पर कई बड़े पत्थर मारे गए जो कांच फोड़कर उनकी कोहनी और हाथ में लगे हैं, जिससे उन्हें चोट आई है.''
पिता पर हुए हमले पर बोले आकाश, 'कैलाश जी के हाथ में लगी चोट, अराजकता के आगे नहीं झुकेंगे' - सीएम ममता बनर्जी के पुतले जलाकर विरोध किया
बंगाल में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पर पथराव के बाद बीजेपी विधायक एवं कैलाश विजयवर्गीय के पुत्र आकाश विजयवर्गीय ने खेद जताया है.
![पिता पर हुए हमले पर बोले आकाश, 'कैलाश जी के हाथ में लगी चोट, अराजकता के आगे नहीं झुकेंगे' Kailash Vijayvargiya hand injured](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9834995-thumbnail-3x2-collageak.jpg)
आकाश ने कहा, ''कैलाश जी को हाथ में मामूली चोट लगी है. लेकिन यह घटना बंगाल की अराजकता को उजागर करती है. इस घटना से स्पष्ट हो गया है कि बंगाल में कमल खिलने जा रहा है, जिसको लेकर वर्तमान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की हताशा सभी को दिख रही है. बीजेपी पहले से ही बंगाल में राष्ट्रपति शासन की मांग कर रही है. हालांकि, अब इस मामले में पार्टी अपनी आगामी रणनीति तय करेगी. वहीं यह तय हो गया है कि चुनाव के बाद वहां बीजेपी की सरकार बनने जा रही है.''
इंदौर के कई वार्डों में जले ममता के पुतले
कैलाश विजयवर्गीय पर पथराव का वीडियो वायरल होते ही स्थानीय भाजपा नेता एवं कार्यकर्ताओं ने इस घटना पर आपत्ति जताते हुए पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और कई स्थानों पर सीएम ममता बनर्जी के पुतले जलाकर विरोध किया. इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय समर्थक कार्यकर्ता उन पर हुए पथराव को लेकर आक्रोशित नजर आए.