इंदौर। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने 20 साल बाद अन्न ग्रहण किया है. अब तक वे फल दूध, सूखा मेवा ही ग्रहण करते थे. लेकिन अब उनका वो संकल्प पूरा हो गया है जो उन्होंने 20 साल पहले लिया था. विजयवर्गीय ने इंदौर के पितृ पर्वत पर हनुमानजी की विशालकाय प्रतिमा स्थापित करवाने का वचन लिया था. जब तक प्रतिमा स्थापित नहीं हुई तब तक उन्होंने अन्न ग्रहण नहीं किया. विजयवर्गीय ने यह संकल्प इंदौर शहर के वास्तुदोष को ठीक कराने लिया था.
20 साल बाद कैलाश विजयवर्गीय ने खाया अन्न, हनुमानजी के लिए किया था महातप - Kailash Vijayvargiya 20-year old resolve completed
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने तकरीबन 20 साल पहले महापौर रहते हुए शहर के वास्तु दोष को ठीक करने के लिए इंदौर के पितृ पर्वत पर हनुमानजी की विशालकाय प्रतिमा स्थापित करवाने का संकल्प लिया था. जब तक उनका संकल्प पूरा नहीं हुआ तब तक विजयवर्गीय ने अन्न ग्रहण नहीं किया था.
![20 साल बाद कैलाश विजयवर्गीय ने खाया अन्न, हनुमानजी के लिए किया था महातप Kailash Vijayvargiya 20-year old resolve completed](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6233942-thumbnail-3x2-mmm.jpg)
आज इंदौर के पितृ पर्वत पर हनुमानजी की विशालकाय प्रतिमा स्थापित हो गई. इस कार्यक्रम में देशभर के संतों ने भाग लिया वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने अपना संकल्प पूरा होने के बाद अन्न ग्रहण किया. जब तक प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठान नहीं हुआ तब तक बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय सिर्फ फल दूध, सूखा मेवा ही खाया. आज संतों की अगुवाई में उन्होंने अन्न ग्रहण किया.
विश्वविख्यात संत अवधेशानंद गिरि ने कहा कि जिस तरह से पर्यावरण को समझने के लिए एक पूरे पर्वत पर जिस तरह के प्रयास किए गए वह काफी अच्छे हैं और ऐसी पहल सभी को करना चाहिए. पूर्व स्वास्थ्य प्रभारी राजेंद्र राठौड़ ने बताया कि सालों पहले बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने पितृ पर्वत पर विशाल काया हनुमान की प्रतिमा और शहर के वास्तु को ठीक करने के लिए संकल्प लिया था आज उसी संकल्प को उन्होंने पूरा किया है.