इंदौर। महात्मा गांधी को गाली देने पर कालीचरण की गिरफ्तारी हो चुकी है. लेकिन सियासत नहीं थी. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के बाद अब भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी कालीचरण के समर्थन में आ गए हैं. इंदौर में कैलाश विजयवर्गीय ने कहा सरकारों को संतो के प्रति लिबरल होने की जरूरत है.
'संतों के मामले में थोड़ा लिबरल होना चाहिए'
महाराष्ट्र के कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने हाल ही में कालीचरण मामले में छत्तीसगढ़ सरकार की कार्रवाई पर संतोष जताते हुए कहा था, कि ऐसे संत को तत्काल अंदर करना चाहिए. आज निरुपम के बयान पर पलटवार करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा जब भारत तेरे टुकड़े होंगे इंशाल्लाह इंशाल्लाह कहने वालों की पीठ राहुल गांधी थपथपाने जाते हैं, तब इस तरह की बयानबाजी नहीं करती कांग्रेस. लेकिन यदि किसी ने अपने व्यक्तिगत जज्बात बयां कर दिए तो इस पर आपत्ति है. उन्होंने कहा सभी को संतों के मामले में थोड़ा सा लिबरल होना चाहिए.
विवादित एप बुल्ली बाई पर होगी कार्रवाई! महिलाओं का सम्मान सर्वोपरि: गृह मंत्री