मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Wednesday Jyotish Guru Rashifal खत्म हुआ इंतज़ार, जानिए आज की वो तीन लकी राशिफल जिनकी किस्मत बदलने वाली है - एमपी हिंदी न्यूज

ज्योतिष गुरु सुशील शुक्ला शास्त्री के मुताबिक 31 अगस्त से 2 सितंबर तक मेष, वृष, और मिथुन राशि के जातकों के लिए बहुत अच्छा समय है, इस दौरान इस राशि के जातकों को लाभ ही लाभ होने वाला है. Jyotish Guru Rashifal, Wednesday Horoscope 31 August 2022, Aaj ki Lucky Rashiyan, Jyotish In Hindi

Wednesday Jyotish Guru Rashifal
आज का लकी राशि फल

By

Published : Aug 31, 2022, 6:47 AM IST

वैसे तो सबको अपने राशिफल के बारे में जानने का हर दिन इंतजार रहता है, और हम हर दिन 3 राशिफल की जानकारी देते हैं, जिनकी किस्मत में कुछ विशेष होने वाला रहता है, या फिर जिनकी राशिफल में कुछ अलग होना होता है. आज तीन ऐसे ही लकी राशिफल की बात करेंगे. ज्योतिष गुरु बताते हैं कि मेष, वृष और मिथुन राशि के जातकों की किस्मत बदलने वाली है, आज से 3 दिन तक इन राशियों के जातकों के लिए बहुत ही बेहतर समय शुरू होने वाला है.

मेष राशि: मेष राशि वाले जो भी जातक हैं उनके लिए इस तीन दिनों के दौरान बहुत ही अच्छा समय आने वाला है, उनका स्वास्थ्य ठीक रहेगा, धन का आगमन होगा, कर्मचारी अधिकारी सभी जनता का काम करेंगे, राजनीति में मान सम्मान मिलेगा, व्यापारियों का व्यवसाय उत्तम रहेगा, विद्यार्थी शिवजी के ऊपर धतूरा चढ़ाएं अध्ययन में मन लगेगा.

Horoscope For 31 August इस राशि के जातकों के लिए शुभ है गणेश चतुर्थी का दिन, जानें क्या कहता है आपका भाग्य

वृष राशि: वृष राशि के जो भी जातक हैं उनकी गृह दशा बहुत ही अच्छी चल रही है, इस राशि के जातकों का सोचा हुआ काम पूरा होगा, उधारी पैसा वापस मिलेगा, राजनीति से लाभ होगा, फसल को कोई नुकसान नहीं होगा. साधु संतों का आदर करें लाभ होगा, घर में मांगलिक कार्य होंगे, घर में शांति बनी रहेगी.

मिथुन राशि: मिथुन राशि के जो भी जातक हैं 31 अगस्त से 2 सितंबर के बीच उनके लिए समय बहुत ही उत्तम है. उनका बहुत अच्छा समय रहेगा. इस राशि में सूर्य, बुध, मंगल प्रभावशाली है. धन मिलेगा, बिगड़े काम बनेंगे, हर कार्य करने में रूचि बढ़ेगी, सबसे तालमेल रहेगा, सभी व्यवसाय में लाभ होगा. घर में देव पूजन होगा, सभी बड़ों का आशीर्वाद लें सुख शांति मिलेगी.

Jyotish Guru Rashifal, Wednesday Horoscope 31 August 2022, Aaj ki Lucky Rashiyan, Jyotish In Hindi

ABOUT THE AUTHOR

...view details