मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Tuesday Jyotish Guru Rashifal: आज मेष और वृष जातकों के लिए रहेगा उत्तम समय, लेकिन इस राशि के जातक हो जाएं सावधान - mp hindi news

ज्योतिष गुरु सुशील शुक्ला शास्त्री के मुताबिक 27 सितंबर से 30 सितंबर के बीच मेष और वृष राशि के जातकों के लिए समय उत्तम रहेगा लेकिन मिथुन राशि के जातकों के लिए थोड़ी परेशानी वाला समय आने वाला है. (Tuesday Jyotish Guru Rashifal) (Aaj ki lucky Rashiyan)

Tuesday Jyotish Guru Rashifal
आज की लकी राशियां

By

Published : Sep 27, 2022, 7:10 AM IST

आज के राशिफल में मेष और वृष राशि के जातकों के लिए उत्तम समय आने वाला है, हर तरफ सफलता मिलने वाली है, धन मिलने का योग बन रहा है. ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री से जानिए इस राशि के जातकों लिए आने वाले 3 दिन कैसा रहने वाला है. (Aaj ki Lucky Rashiyan)

मेष राशि:मेष राशि के जातकों की बात करें तो जितने भी इस राशि के जातक हैं. उनका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. धन का आगमन होगा. मन प्रसन्न रहेगा बिगड़े काम बनेंगे. उलझने समाप्त होगी. व्यवसाय में लाभ मिलेगा. राजनीति में सफल होंगे. महिलाओं में अंतिम महिलाओं में धार्मिक भाव रहेगा.

वृष राशि:वृष राशि के जातकों की बात करें तो वृष राशि में उत्तम समय रहेगा. किए गए कार्यों की प्रशंसा भी होगी, नया कार्य करने का अवसर मिलेगा. व्यवसाय में सोना चांदी आटा तेल लोहा में अधिक लाभ होगा, राजनीति में उत्तम पद मिलेगा घर में धार्मिक कार्य होंगे.

मिथुन राशि:मिथुन राशि के जातकों की बात करें तो मिथुन राशि में शनि का आंशिक प्रभाव होने से वाहन सावधानी पूर्वक चलाएं, सोच समझकर निर्णय लें लड़ाई झगड़े से दूर रहें, शाम के समय बाग बगीचे में ना जाएं, पहले मवेशी पालक सावधानी बरतें पालतू जानवर संक्रमित होंगी.

Navratri 2022: मां ब्रह्मचारिणी की पूजा में दूसरे दिन लगाएं ये भोग, जानें देवी का प्रिय रंग, मंत्र और पूजा विधि

शुभ मुहूर्त:आज पुंसवन, प्रसूति स्नान, खरीदना और लाल वस्त्र धारण, दक्षिण की यात्रा शुभ होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details