आज की लकी राशिफल के बारे में ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि, आज जिनकी लकी राशिफल है उनके लिए समय बहुत ही उत्तम है. धन लाभ के योग बन रहे हैं. हर बिगड़े कार्य पूर्ण होंगे. राजनीति में भाग्य आजमाने वाले जातकों के लिए अच्छा समय है. अगर चुनाव लड़ने की इच्छा रखते हैं तो सफलता मिलने के योग बनते नजर आ रहे हैं. ज्योतिष गुरु सुशील शुक्ला शास्त्री के मुताबिक, 15 सितंबर से 17 सितंबर के बीच मेष, वृष और मिथुन राशि के जातकों के लिए उत्तम समय रहने वाला है.
मेष राशि:इस राशि के जितने भी जातक हैं, राजनीति में भाग लें सफलता कदम चूमेगी. लोगों का पूरा साथ मिलेगा. विरोधी पूरी तरह से पस्त होंगे. अगर व्यवसाय करने का मन बना रहे हैं तो लोहा, पत्थर, के व्यापार में लाभ होगा. रुई, मूंग कपड़ा में सम लाभ रहेगा. स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. छात्र-छात्राएं गायत्री मंत्र का जाप करें. अध्ययन में रुचि होगी और सफल होंगें.
वृष राशि: इस राशि के जातकों का समय शुभ रहने वाला है. धन संपत्ति प्राप्ति के योग हैं. शत्रु विरोधी स्वयं हार मान जाएंगे. उत्तम लाभ मिलेगा. हनुमान जी के निकट हनुमान चालीसा का पाठ करें. सभी कार्यों में सफलता मिलेगी.