आज मकर, कुंभ और मीन राशि के जातकों के लिए आकर्षक प्रस्ताव प्राप्त होंगे. उल्लेखनीय प्रदर्शन बनाए रखेंगे. समर्थन का भाव रखेंगे. पैतृक एवं प्रशासनिक कार्य संवरेंगे. विभिन्न स्त्रोतों से लाभ की संभावना रहेगी. जिम्मेदारों और वरिष्ठों का सहयोग मिलेगा. इच्छित परिणमों से उत्साहित रहेंगे. योजनाओं को समर्थन मिलेगा. मान सम्मान व प्रभाव में वृद्धि होगी.(Horoscope Today) (Daily Rashifal 13 October 2022) (Thursday Jyotish Guru Rashifal) (Aaj ki Lucky Rashiyan).
मकर राशि: व्यवसाय को लेकर कोई बड़ा कार्य हो सकता है. मेष राशि के उच्चाधिकारियों से लाभ मिलेगा. धार्मिक यात्रा कर सकते हैं. राजनीतिज्ञ सफल रहेंगे. खानपान के प्रति सचेत रहें. उदर विकार परेशान कर सकते हैं. विद्यार्थी सुबह उठकर माता-पिता की का आशीर्वाद लें बुद्धि तेज होगी.
कुंभ राशि:आज का दिन छात्रों के कॅरियर में प्रोग्रेस का है. गृह निर्माण सम्बन्धित कोई कार्य प्रारंभ करवा सकते हैं. पारिवारिक सुख में कमी आ सकती है. आय में वृद्धि होगी. मित्रों का सहयोग मिलेगा. पिता का सानिध्य मिलेगा. यश प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. राजनीति से जुड़े लोगों को उचित पद मिलेगा. सफलता कदम चूमेगी.
Horoscope For 13 October: मिथुन राशि वालों को शुत्र कर सकते हैं परेशान, धनु राशि वाले रखें सेहत का ख्याल
मीन राशि: आज बहुत दिनों से चले आ रहे विवाद समाप्त हो सकता है. हेल्थ के प्रति सचेत रहें. युवा अपनी लव लाइफ से खुश रहेंगे. बातचीत में सन्तुलित रहें. बौद्धिक कार्यों में आय में वृद्धि हो सकती है. मानसिक शान्ति रहेगी. व्यवसाय में कपड़ा, दलहन और ठोस पदार्थ में लाभ मिलेगा, विद्यार्थी पीला चंदन लगाएं अध्ययन में रुचि बढ़ेगी. कुल मिलाकर मीन राशि के जातकों के लिए भी उत्तम समय रहेगा.(Horoscope Today) (Daily Rashifal 13 October 2022) (Thursday Jyotish Guru Rashifal) (Aaj ki Lucky Rashiyan)