हर दिन हम आपके लिए तीन लकी राशिफल लेकर आते हैं और आज हम आपको तीन ऐसे राशिफल के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके लिए आने वाले 2 दिन बहुत ही शानदार रहने वाले हैं. ज्योतिष गुरु के मुताबिक इस 2 दिन के दौरान उनकी किस्मत ही बदल जाएगी. आखिर इन तीनों राशि के जातकों के लिए क्या कुछ होने वाला है खास.
कर्क राशि: कर्क राशि के जो भी जातक हैं, उनके लिए बहुत ही उत्तम और फलदाई समय है. कार्य क्षेत्र में वृद्धि होगी, किए गए कार्यों की प्रशंसा हर जगह होगी. राजनैतिक उथल-पुथल जरूर रहने वाला है, घर में मांगलिक कार्यक्रम होंगे. न्याय संबंधी कार्यों में परिणाम आपके पक्ष में रहने वाला है. महिलाएं घर में दीपक जलाते समय तेल में थोड़ी हल्दी डाल दें तो घर में अलाय-बलाय दूर होगा. सामाजिक शांति मिलेगी विद्यार्थी सुबह सुबह उठकर गाय को प्रणाम करें अध्ययन में रुचि बढ़ेगी.
सिंह राशि: सिंह राशि के जातकों के लिए बहुत ही अच्छी खबर है. सिंह राशि के जातकों में भी ग्रहों का योग उत्तम है, सूर्य, मंगल बुध उत्तम लाभ देंगे इन ग्रहों के चलते इस राशि के जातको को मान सम्मान मिलेगा. व्यवसाय में वृद्धि होगी, नौकरी के क्षेत्र में अधिकारी प्रसन्न रहेंगे. शत्रु पराजित होंगे, परिवार में शांति रहेगी और राहु केतु भी इस दौरान शुभ फल कारक हैं. विद्यार्थी पीला फूल सरस्वती मां को चढ़ाएं तो अध्ययन में मन लगेगा.