मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Saturday Jyotish Guru Rashifal: जानिए आज के लकी राशिफल, इन तीन राशि के जातकों के लिए बन रहा उत्तम योग - शहडोल लेटेस्ट न्यूज

जब ग्रहों की दिशा और चाल बदलती है तो कई राशियों की किस्मत भी चमकती है. किसी राशि के जातकों के लिए बन रहा धन आगमन का योग, तो किसी को मिल रही है व्यापार में सफलता. जानिए आज के वो तीन लकी राशिफल कौन हैं, जिनकी किस्मत बदलने वाली है. ये बताया है ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री ने. (Saturday Jyotish Guru Rashifal) (aaj ki lucky rashiyan)

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 8, 2022, 6:23 AM IST

शहडोल।ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री के मुताबिक 8 अक्टूबर से 10 अक्टूबर के बीच कर्क, सिंह व कन्या राशि वाले जातकों के लिए उतार-चढ़ाव के साथ ही समय में परिवर्तन भी होगा. (Saturday Jyotish Guru Rashifal) (aaj ki lucky rashiyan)

कर्क राशि:कर्क राशि वाले जातकों की बात करें तो कर्क राशि के जातकों का मन थोड़ा उदास रहेगा, किसी भी कार्य में मन नहीं लगेगा, राजकीय एवं न्यायालीन कार्यों में प्रगति होगी, कर्मचारियों को अपने अधिकारियों के नाराजगी को सहन करना पड़ेगा, व्यवसाय के क्षेत्र में उन्नति के अवसर प्राप्त होंगे, व्यवसाय से लाभ प्राप्ति के योग बनेंगे, मिट्टी से बने बर्तन खिलौने व मूर्तियों से लाभ प्राप्त होगा, महिलाएं घर के सामने रंगोली बनाकर दीपक जलाएं तो घर में आधी व्याधि का प्रवेश नहीं होगा.

सिंह राशि: सिंह राशि वाले जातकों की बात करें तो सिंह राशि वाले जो भी जातक हैं उनके कार्यक्षेत्र में वृद्धि होगी, इस राशि वाले जातकों के कार्यों की प्रशंसा होगी, साथ ही परिजनों से लेनदेन के लिए मनमुटाव होगा, व्यवसाईयों का समय उत्तम रहेगा व्यवसाय में राहु व केतु लाभ के घर को देख रहे हैं अतः उत्तम धन प्राप्ति के योग हैं विद्यार्थी प्रातः के समय में सूर्य का दर्शन करें जिससे बुद्धि तेज होगी.

Horoscope For 8 October: विद्यार्थियों के लिए अच्छा होगा आज का दिन, जानें क्या कहता है आपका भाग्य

कन्या राशि: कन्या राशि वाले जातकों की बात करें तो कन्या राशि वाले जातक थोड़ा सावधानी रखें क्योंकि रोग व शोक कष्ट आने की संभावना है, अधीनस्थ कर्मचारियों का अपने अधिकारियों के प्रति लगाव कम होगा, व्यवसाय के क्षेत्र में उत्तम धन प्राप्ति के योग बनने की संभावना है, विद्यार्थी लोग हनुमान जी के चरणों में लाल फूल चढ़ाएं ताकि सफलता प्राप्त हो सके. महिलाएं शाम के समय तुलसी जी के पास घी का दीपक जलाएं, ताकि घर में सुख एवं शांति का वातावरण बना रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details