शहडोल। आज सोमवार है आज सोमवार के दिन से इन 3 राशि वालों के लिए बहुत ही उत्तम समय रहने वाला है. मकर, कुंभ और मीन वो तीन लकी राशिफल हैं, जिनके लिए उत्तम समय शुरू हो रहा है. ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री से जानिए कि इन तीनों ही राशिफल के लिए क्या कुछ खास रहने वाला है. ज्योतिषाचार्य के मुताबिक 19 सितंबर से 31 सितंबर के बीच मकर कुंभ और मीन राशि में उत्तम समय रहेगा.(Monday Jyotish Guru Rashifal)
मकर राशि:मकर राशि वाले जितने भी जातक हैं उनके लिए उत्तम समय रहेगा कोई भी कार्य करें विघ्न बाधाएं नहीं आएंगी, स्वास्थ्य से संबंधित कोई परेशानी नहीं रहेगी, रोजी- रोजगार व्यवसाय में उत्तम लाभ रहेगा, राजकीय उलझनें नहीं रहेंगी, कर्मचारियों के स्थानांतरण का योग बनेगा, मंगल बुध मकर राशि को सप्तम घर से देखकर उन्नति के पथ पर लाने के लिए योग कारक है, विद्यार्थी पीला रुमाल अपने पास रखें अध्ययन में मन लगेगा.