मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Monday Jyotish Guru Rashifal: जानिए आज के वो तीन लकी राशिफल, जिनके लिए समय बहुत ही उत्तम रहने वाला है - Sunday Jyotish Guru Rashifal

ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री के मुताबिक 19 सितंबर मतलब आज मकर, कुंभ और मीन राशि राशि के जातकों के लिए बहुत ही खास दिन है. (Monday Jyotish Guru Rashifal) (Aaj ki Lucky Rashiyan)

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 19, 2022, 6:34 AM IST

शहडोल। आज सोमवार है आज सोमवार के दिन से इन 3 राशि वालों के लिए बहुत ही उत्तम समय रहने वाला है. मकर, कुंभ और मीन वो तीन लकी राशिफल हैं, जिनके लिए उत्तम समय शुरू हो रहा है. ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री से जानिए कि इन तीनों ही राशिफल के लिए क्या कुछ खास रहने वाला है. ज्योतिषाचार्य के मुताबिक 19 सितंबर से 31 सितंबर के बीच मकर कुंभ और मीन राशि में उत्तम समय रहेगा.(Monday Jyotish Guru Rashifal)

मकर राशि:मकर राशि वाले जितने भी जातक हैं उनके लिए उत्तम समय रहेगा कोई भी कार्य करें विघ्न बाधाएं नहीं आएंगी, स्वास्थ्य से संबंधित कोई परेशानी नहीं रहेगी, रोजी- रोजगार व्यवसाय में उत्तम लाभ रहेगा, राजकीय उलझनें नहीं रहेंगी, कर्मचारियों के स्थानांतरण का योग बनेगा, मंगल बुध मकर राशि को सप्तम घर से देखकर उन्नति के पथ पर लाने के लिए योग कारक है, विद्यार्थी पीला रुमाल अपने पास रखें अध्ययन में मन लगेगा.

कुंभ राशि: कुम्भ राशि के जितने भी जातक हैं उनके लिए लाभ ही लाभ रहेगा, प्रत्येक कार्य में सफलता मिलेगी, नौकरी में पदोन्नति व व्यवसाय में वृद्धि रहेगी, कुछ दिनों में नया वाहन खरीदने का योग बनेगा, अपने क्षमता से बढ़कर कार्य करेंगे न्यायालय संबंधित न्याय का पक्ष आपके पक्ष में आएगा राहु वात पित्त रोग से छुटकारा दिलाएगा विद्यार्थी सुंदरकांड का पाठ करें बल और पराक्रम बढ़ेगा.

मीन राशि: मीन राशि के जातकों की बात करें तो मीन राशि के जातकों के लिए कोई उलझन ही नहीं रहेंगी, उधारी दिया गया पैसा तुरंत मिलेगा, घर में मांगलिक कार्य के अवसर आने के योग हैं स्वास्थ्य उत्तम रहेगा घर की महिलाएं पीपल के जड़ के पास दीपक जलाएं, उत्तम समय आने का योग बनेगा.

आज का शुभ मुहूर्त:आज के शुभ मुहूर्त की बात करें तो आज पुंसवन, सीमांत, प्रसूति, व्यापार मुहूर्त, वाहन क्रय, दक्षिण दिशा की यात्रा शुभ रहेगा.(Aaj ki Lucky Rashiyan)

ABOUT THE AUTHOR

...view details