सितारे कब अपनी चाल बदल लें, किस ग्रह की किस राशि पर दृष्टि पड़ जाए और कब किस राशि की किस्मत बदल जाए कुछ कहा नहीं जा सकता. आज की राशिफल में मकर, कुंभ और मीन तीन ऐसे राशिफल हैं जिनके जातक थोड़े सावधान रहें. ज्योतिष गुरु ने आज इन राशि के जातकों को लेकर बड़ी बात कही है.
मकर राशि: ज्योतिष गुरु बताते हैं कि मकर राशि में शनि तृतीय भाव से देख रहा है, बहुत से उलझनें सामने आएंगी. अचानक कोई भी विघ्न बाधा खड़ी हो सकती है. कुटुम्बियों एवं परिजनों से जमीनी वाद विवाद की संभावना रहेगी. पुलिस विभाग में स्थानांतरण का योग बनेगा, महिलाएं अचानक क्रोध करेंगी और अपमानित करेंगी. ऐसे जातक बेसन की रोटी बनाकर गाय को खिलाएं या तिल के तेल का दीपक जलाएं तो परेशानी में राहत मिलेगी. विद्यार्थी शहद का सेवन करें मन एकाग्र होगा और अध्ययन में मन लगेगा.
कुंभ राशि:बात कुम्भ राशि वाले जातकों की करें तो इस राशि के जातक स्वास्थ्य से परेशान होंगे. सर्दी खांसी की संभावना रहेगी. व्यवसाय में आमदनी कम होगी, अचानक घर में कुछ ना कुछ नुकसान होगा. ऐसे जातक हनुमान जी के पास घी का दीपक जलाएं तो लाभ मिलेगा. विद्यार्थी हनुमान चालीसा का पाठ करें अध्ययन में मन लगेगा. जो जातक अस्वस्थ हैं ऐसे जातक लोहे एवं तिल का यथाशक्ति दान करें स्वास्थ्य में सुधार होगा.