आज शुक्रवार को तुला, वृश्चिक और धनु राशि वालों के लिए बहुत ही उत्तम समय है. ऐसा समय की इनके लिए सब कुछ बेहतर होगा, किसी को राजनीतिक सफलता मिलेगी, तो किसी को धन अर्जित होगा, तो किसी को व्यापार में तरक्की मिलेगी. आखिर इन तीनों राशिफल में क्या कुछ है खास, साथ ही ज्योतिष गुरु ने बताया है आज का शुभ मुहूर्त किन-किन कामों के लिए है, विशेष मुहूर्त और कितने बजे से कितने बजे तक का है.
तुला राशि: तुला राशि वाले जो भी जातक हैं उनका सुनहरा समय रहेगा. किसी कार्य में हाथ डालें, चुनाव लड़े, उसमें राजनैतिक सफलता व पद बढ़ेगा. व्यापारियों के लिए सोना, चांदी, तांबा पत्थर से संबंधित व्यवसाय में लाभ मिलेगा. महिलाएं घर में गणेश जी का पूजन करेंगी जिससे घर में शांति मिलेगी. विद्यार्थी गणेश जी से हाथ जोड़कर प्रार्थना करें, मन एकाग्र होगा.
वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि वाले जो भी जातक हैं उनके अटके काम पूर्ण होंगे. जमीन दुकान क्रय करने में लाभ मिलेगा. घर में मांगलिक कार्यक्रम होंगे. धन पाने की पूर्ण संभावना है, रोग से मुक्ति मिलेगी, संतान से सुख मिलेगा और राजनैतिक क्षेत्र में सफल होंगे.