मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

इंदौर दौरे पर ज्योतिरादित्य सिंधिया, संगठन को मजबूत करने के लिए बीजेपी पदाधिकारियों के साथ करेंगे बैठक - इंदौर दौरे पर ज्योतिरादित्य सिंधिया

इन दिनों केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इंदौर दौरे पर हैं, जहां वह अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं. इंदौर दौरे के दौरान सिंधिया बीजेपी पदाधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे.

Jyotiraditya Scindia Indore visit
इंदौर दौरे पर ज्योतिरादित्य सिंधिया

By

Published : Mar 13, 2022, 3:59 PM IST

Updated : Mar 13, 2022, 4:37 PM IST

इंदौर।केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शनिवार शाम इंदौर दौरे पर पहुंचे, जहां वह विभिन्न क्षेत्रों में लगातार संपर्कों में जुटे हुए हैं. सिंधिया ने सबसे पहले आकर एमपीसीए के पदाधिकारियों की बैठक ली तो वहीं रविवार सुबह संगठन मंत्री सुहास भगत के घर पहुंचे.

इंदौर दौरे पर ज्योतिरादित्य सिंधिया

शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे सिंधिया
पिछले दिनों संगठन मंत्री सुहास भगत की माता जी का देहांत हो गया था. सुहास भगत की माता जी के देहांत होने की खबर जैसे ही राजनीतिक गलियारों में चली तो सबसे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इंदौर पहुंचे थे और शोक संवेदना व्यक्त की थी, उनके बाद मध्य प्रदेश के कई मंत्रियों के साथ ही वरिष्ठ नेता भी सुहास भगत के घर पहुंचे थे. इसी कड़ी में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी अपने मैराथन दौरे में से समय निकालकर रविवार सुबह संगठन मंत्री के घर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की. इस दौरान संगठन मंत्री के घर पर ज्योतिरादित्य सिंधिया तकरीबन आधा घंटे तक रुके और उनके हालचाल जाने.

अलग अलग कार्यक्रमो में कर रहे है शिरकत
ज्योतिरादित्य सिंधिया आज यानी रविवार को सुबह से विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत कर रहे हैं. सुबह सबसे पहले वह माधवराव सिंधिया की प्रतिमा पर पहुंचे और माल्यार्पण किया. उसके बाद संगठन मंत्री सुहास भगत के घर पहुंचे और उनकी माता जी के देहांत पर शोक संवेदना व्यक्त की. इसके बाद सिंधिया सयाजी होटल के एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे जहां, उन्होंने इंदौर के क्रिकेटरों का सम्मान किया, जिनका इंडिया टीम में सिलेक्शन हुआ है. इसके साथ ही प्रबुद्ध जनों के साथ भी सिंधिया ने मुलाकात की.

पानी के जरिए घर-घर पहुंचने की तैयारी में महाराज! स्वच्छता को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की बैठक, अब हर वार्ड की होगी वीकली रैंकिंग

इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल
ज्योतिरादित्य सिंधिया शाम को बीजेपी कार्यालय भी पहुंचेंगे जहां, बीजेपी पदाधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें संगठन को किस तरह से मजबूत करना है और केंद्र सरकार के साथ ही प्रदेश सरकार की जो योजना है उसको आम जनता किस तरह से पहुंचाना है इसको लेकर दिशा-निर्देश देंगे. इसी के साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया महू के कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे.

Last Updated : Mar 13, 2022, 4:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details