मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

जूनियर और सीनियर असिस्टेंट को कंपनी ने नहीं दिए काम के रुपये, पुलिस जनसुनवाई में शिकायत लेकर पहुंचे कार्यकर्ता - इंदौर न्यूज

इंदौर जनसुनवाई में मंगलवार को डिज्नी होस्टर की वेब सीरीज 'घर वापसी' में जूनियर सीनियर असिस्टेंट का काम करने वाले कुछ कर्मचारी अपनी शिकायत लेकर पहुंचे. इस दौरान कर्मचारियों ने पुलिस जनसुनवाई में धोखाधड़ी की शिकायत करते हुए पूरे मामले में कार्रवाई की मांग की है.

police public hearing indore
पुलिस जनसुनवाई में शिकायत लेकर पहुंचे वेब सीरीज घर वापसी के कार्यकर्ता

By

Published : Apr 5, 2022, 10:27 PM IST

इंदौर। इंदौर जनसुनवाई में मंगलवार को डिज्नी होस्टर की वेब सीरीज 'घर वापसी' में जूनियर सीनियर असिस्टेंट का काम करने वाले कुछ कर्मचारी अपनी शिकायत लेकर पहुंचे. इस दौरान कर्मचारियों ने पुलिस जनसुनवाई में धोखाधड़ी की शिकायत करते हुए पूरे मामले में कार्रवाई की मांग की है.

पुलिस जनसुनवाई में शिकायत लेकर पहुंचे वेब सीरीज घर वापसी के कार्यकर्ता

क्या है मामला:हर मंगलवार होने वाली जनसुनवाई में आज डिज्नी होस्टर की वेब सीरीज 'घर वापसी' में जूनियर सीनियर असिस्टेंट से काम करवा कर कुछ कर्मचारी पहुंचे और उन्होंने शिकायत दर्ज करवाई की वी स्क्वायर कंपनी के डायरेक्टर उन्हें काम का पैसा नहीं दे रहे हैं. इंदौर की एक संस्था एल एक्स फिल्म प्रोडक्शन के कर्मचारियों को भोपाल की कंपनी वी स्क्वायर ने विभिन्न वेब सीरीज और अलग-अलग टीवी सीरियलों के लिए जूनियर और सीनियर असिस्टेंट के लिए डील की थी.

जनसुनवाई में की गई शिकायत:संस्था ने डील के तहत भोपाल की कंपनी को तकरीबन कई सीनियर और जूनियर असिस्टेंट उपलब्ध करवाएं, जिसमें कर्मचारियों ने अलग-अलग फिल्मों में शूटिंग की और इसके एवज में तकरीबन 3,92,880 रुपये संबंधित कंपनी से लेना थे. इसी बीच संबंधित कंपनी ने जूनियर और सीनियर असिस्टेंट को अभी तक भुगतान नहीं किया मात्र 30000 और 20000 का भुगतान कर दे दिए. जब शिकातकर्ता ने बाकी भुगतान को लेकर फोन किया तो कंपनी के मालिक ने टाल दिया, जिसे लेकर अब आज इंदौर की पुलिस जनसुनवाई को शिकायत की गई है. पुलिस के आला अधिकारियों ने आवेदन पर उचित कार्रवाई का आश्वासन संबंधित जूनियर व सीनियर असिस्टेंट दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details