मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

जीतू सोनी से पूछताछ में जुटी इंदौर पुलिस, आरोपी की पत्नी अभी भी गायब - इंदौर पुलिस

सात महीने से फरार मोस्ट वांटेड अपराधी जीतू सोनी पर इंदौर के अलग-अलग थानों में करीब 64 मामलें दर्ज हैं. इसलिए पुलिस लगातार उससे पूछताछ में जुटी है. शहर के तुकोगंज पुलिस ने उसे एक बार फिर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है.

indore news
इंदौर न्यूज

By

Published : Jul 24, 2020, 5:06 PM IST

इंदौर।मोस्ट वांटेड आरोपी जीतू सोनी से पुलिस लगातार पूछताछ में जुटी हुई है. सूत्रों का कहना है कि पूछताछ के दौरान पुलिस को जीतू सोनी ने कई अहम जानकारियां दी हैं. बताया जा रहा है कि महिला पुलिस एक बार फिर जीतू सोनी से पूछताछ करेगी. जबकि पुलिस जीतू सोनी की फरार पत्नी और उसके आरोपियों की तलाश में अभी भी जुटी है.

विजय खत्री, एसपी

पिछले दिनों जीतू सोनी से हीरानगर पुलिस ने पूछताछ की उसके पहले खजराना और पलासिया पुलिस भी उससे पूछताछ कर चुकी है. वहीं अब एक बार फिर तुकोगंज पुलिस ने उसको रिमांड में लिया है. पुलिस ने बताया कि जीतू सोनी के खिलाफ तुकोगंज थाने में 12 मामले दर्ज हैं. इसलिए अलग-अलग मामलों में उससे पूछताछ चल रही है. पुलिस को सभी मामलों में विवेचना दायर करनी है इसलिए पुलिस लगातार पूछताछ में जुटी है.

फिलहाल जीतू सोनी की पत्नी सोनिया सोनी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से फरार है. पुलिस ने कहा कि महाराष्ट्र और गुजरात में लगातार सर्जिंग की गई है. इसिलए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details