इंदौर।मध्य प्रदेश में होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस भी लगातार तैयारियों में जुटी है. सांवेर विधानसभा सीट से इस्तीफा देने वाले मंत्री तुलसी सिलावट पर पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि तुलसी सिलावट जो अब बिकाऊ राम मिलावट हो गए हैं, उन्हें कांग्रेस किसी भी कीमत पर चुनाव नहीं जीतने देगी.
तुलसी सिलावट पर बरसे जीतू पटवारी, कहा- बिकाऊ राम मिलावट को नहीं जीतने देंगे चुनाव - indore news
इंदौर जिले की सांवेर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस किसी भी कीमत पर जीतना चाहती है. पार्टी ने इस सीट की जिम्मेदारी जीतू पटवारी को सौंपी है. जिसके बाद पटवारी लगातार तुलसी सिलावट पर हमलावर नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि सांवेर का चुनाव कांग्रेस जरूर जीतेगी.
कमलनाथ सरकार गिराने में अहम भूमिका निभाने वाले जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट इन दिनों इंदौर के कांग्रेसी नेताओं की आंख की किरकिरी बने हैं. पार्टी किसी भी कीमत पर सांवेर का उपचुनाव जीतना चाहती है. कमलनाथ ने इस सीट को जीतने की जिम्मेदारी पूर्व मंत्री जीतू पटवारी को सौंपी है. ऐसे में पटवारी लगातार तुलसी सिलावट पर निशाना साध रहे हैं. जीतू पटवारी ने कहा कि इंदौर जिले की पूरी कांग्रेस पार्टी एक है. वह हर कीमत पर उपचुनाव में सांवेर विधानसभा सीट से तुलसी सिलावट को हराने के लिए मोर्चा संभालते भी नजर आ रहे हैं.
जीतू पटवारी ने कहा कि उपचुनाव में सांवेर से कांग्रेस पार्टी का उम्मीदवार ही जीतेगा. क्योंकि सांवेर में लोकतंत्र की हत्या का चुनाव होगा जिसे कांग्रेसी एकजुटता के साथ लड़ेंगे. पटवारी ने इंदौर प्रशासन को चुनौती दी है, अगर किसी भी स्तर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ पक्षपात या अनावश्यक कार्रवाई की गई तो पार्टी कार्यकर्ताओं को पुलिस और प्रशासन के खिलाफ भी मोर्चा खोलना पड़ सकता है.