मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

हनी ट्रेप की आरोपी का जेलर के साथ फोटो वायरल, जेल DIG ने शुरू की जांच

बहुचर्चित मामला हनी ट्रैप की महिला आरोपी का फोटो जेलर के साथ वायरल हुआ है जिसके बात अब जेल डीआईजी ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है, वे बुधवार को इसी सिलसिले में इंदौर स्थित जेल पहुंचे.

By

Published : Sep 3, 2020, 3:55 AM IST

indore, honey trap
हनी ट्रेप की आरोपी का जेलर के साथ फोटो वायरल

इंदौर। मध्यप्रदेश की सियासत में भूचाल लाने वाले हनी ट्रैप मामले की आरोपी जेल में जमकर भूचाल मचा रही है, जहां पिछले दिनों उनकी जमानत को लेकर जेल अधीक्षक अदिति चतुर्वेदी का ट्रांसफर हो गया, वहीं एक बार फिर एक जेलर के साथ बातचीत के कुछ फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरस हो रहे हैं और जैसे ही जेल मुख्यालय को इस बात की भनक लगी तो तत्काल जेल डीआईजी को जांच के लिए इंदौर की जिला जेल भेजा है, फिलहाल डीआईजी पूरे मामले की जांच में जुटे हुए हैं.

जांच के लिए जिला जेल पहुंचे जेल डीआईजी
हनी ट्रैप मामले की पांच महिला आरोपी इंदौर की जिला जेल में सजा काट रही हैं, वहीं पिछले दिनों जिला जेल में बंद आरोपी महिला उस समय सुर्खियों में आई थी, जब जेल अधीक्षक अदिति चतुर्वेदी ने उनकी जमानत से संबंधित दस्तावेज कोर्ट के समक्ष पेश कर दिए थे, जब इस पूरे ही मामले में हल्ला मचा तो जेल प्रबंधक ने जमानत याचिका वापस लेते हुए जेल अधीक्षक अदिति चतुर्वेदी को इंदौर की जिला जेल से हटा दिया और उनकी जगह दूसरे जेलर को पदस्थ कर दिया.

नए जेल अधीक्षक को कोरोना होने के कारण इंदौर जिला जेल की व्यवस्था अभी प्रभारी जेलर कुलश्रेष्ठ के हाथों में हैं. लेकिन अचानक से प्रभारी जेलर कुलश्रेष्ठ की हनी ट्रैप कि आरोपी के साथ बातचीत के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे, जिसमें जेलर आरोपी महिला से बातचीत कर रहे हैं. आपको बता दें फोटो महिला वार्ड के हैं और जेल के मुताबिक यदि किसी महिला से बात करना है तो उस दौरान महिला अधिकारी मौके पर मौजूद रहेगी, लेकिन जो फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, उनमें कोई भी महिला अधिकारी वहां पर मौजूद नहीं है और सिर्फ जेलर ही आरोपी श्वेता विजय जैन से बात कर रहे हैं.

जैसे ही सोशल मीडिया पर हनी ट्रैप की आरोपी व जेलर की फोटो वायरल हुई और इसकी भनक लगी तो तत्काल जेल मुख्यालय से जेल डीआईजी को जांच के लिए इंदौर की जिला जेल पहुंचाया गया. अब जेल पहुंचकर डीआईजी पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गए हैं.

जेल डीआईजी से इस पूरे घटनाक्रम को लेकर बात की तो उनका कहना था कि जेलर को यह अधिकार है कि वह किसी भी कैदी से उसकी समस्याओं के बारे में पूछताछ कर सकता है, वहीं जो सोशल मीडिया पर फोटो वायरल हो रहे हैं उसमें में पूछताछ की जा रही है. फिलहाल, पूरे मामले की बारीकी से जांच की जा रही है और जांच की रिपोर्ट अधिकारियों को सौंपी जाएगी. जिस जेलर से हनीट्रैप की आरोपी महिला के साथ फोटो वायरल हो रहे हैं, उनका कहना था कि जिस जगह के वह फोटो हैं वहां जेल का खुला हिस्सा है और किसी तरह का कोई एकांत हिस्सा नहीं है, जेलर अपने कैदियों की समस्याओं के बारे में पूछताछ कर सकता है और जो फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं वह भी पूछताछ का ही एक हिस्सा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details