इंदौर। चिटफंड कंपनियों द्वारा लगातार निवेशकों से ठगी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है. इसी कड़ी में पल्स ग्रुप द्वारा बड़ी संख्या में मध्यप्रदेश के निवेशकों को निशाना बनाया था. जो उन्हें धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए थे. इसको लेकर निवेशकों ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की थी और याचिका में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने के बाद देशभर के जितने भी निवेशक थे. उन्हें सेबी के जरिए पैसा दिलवाने की व्यवस्था सुप्रीम कोर्ट ने की थी. लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी सेवी के द्वारा निवेशकों को न्याय नहीं दिलवाया जा रहा है. इन्हीं सब बातों को देखते हुए रविवार को बड़ी संख्या में निवेशकों के एजेंट इंदौर के विजय नगर थाना स्थित सेबी के कार्यालय पर पहुंचे. जहां उन्होंने कई मांगों से संबंधित एक ज्ञापन दिया. साथ ही निवेशकों के एजेंटों ने अधिकारियों से यह मांग भी रखी कि जब तक उनकी मांगों का निराकरण नहीं हो जाता तब तक दफ्तर के बाहर ही प्रदर्शन करेंगे. साथ ही उन्होंने आत्महत्या की चेतावनी भी दी है.
इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र स्थित सेबी कार्यालय के बाहर आज बड़ी संख्या में मध्यप्रदेश के पल्स ग्रुप द्वारा जिन एजेंटों के माध्यम से 35 से 40 लाख निवेशकों को निशाना बनाते हुए उनसे ठगी की गई थी. उन्हें लगातार पैसे लौटाने का आश्वासन दिया जा रहा है. जिसका खामियाजा निवेशकों के एजेंटों को भुगतना पड़ रहा है. आज प्रदेश भर के एजेंट इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र स्थित सेबी कार्यालय पर पहुंचे और जमकर हंगामा किया. वह अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन भी सेबी के अधिकारियों को सौंपा.