मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

इंदौर एयपोर्ट को फिर मिला सौगात, यात्री दुबई के लिए सीधा भर सकेंगे उड़ान - हवाईजहाज

इंदौर से दुबई जाने वाले इंटरनेशनल फ्लाइट का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. अब इंदौर से दुबई जाने वाले यात्री यहां से सीधे दुबई के लिए उड़ान भरेंगे.

इंदौर एयरपोर्ट

By

Published : Jun 20, 2019, 6:15 AM IST

इंदौर। प्रदेश के इंदौर एयरपोर्ट से दुबई जाने वाली पहली इंटरनेशनल फ्लाइट का शेड्यूल आखिरकार जारी हो गया है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इंदौर से दुबई फ्लाइट का जो शेड्यूल जारी किया है उसके मुताबिक 15 जुलाई से 23 जुलाई तक एयर इंडिया 903 विमान सप्ताह में 2 दिन इंदौर से उड़ान भरकर सीधे दुबई जाएगा.

इंदौर से दुबई के लिए सीधा भर सकेंगे उड़ान


इंदौर एयरपोर्ट से इस फ्लाइट का डिपार्चर शाम 4:40 होगा जो शाम 7:10 पर कुल 4 घंटे 10 मिनट के समय में ही इंदौर समेत प्रदेश के यात्रियों को दुबई पहुंचाएगी. यह फ्लाइट दिल्ली से दोपहर 2:15 बजे चलकर 3:30 बजे इंदौर पहुंचेगी. इस लिहाज से इंदौर को फिर दिल्ली से इंदौर तक की एक डॉमेस्टिक एयरलाइंस मिल गई है, क्योंकि यही फ्लाइट अंतरराष्ट्रीय उड़ान भी भरेगी इसलिए इंदौर को इस बार दोहरा लाभ हुआ है. एयरपोर्ट अथॉरिटी के मुताबिक अगले दिन एयर इंडिया 904 नामक यह विमान दुबई से चलकर रात 12:30 बजे इंदौर पहुंचेगा 3 घंटे 5 मिनट के सफर के बाद यही फ्लाइट रात 1:30 बजे इंदौर पहुंचेगी. देर रात को यात्रियों को इंदौर में परेशानी से बचाने के लिए एयरपोर्ट पर स्लीपिंग जॉन भी तैयार किया गया है जहां यात्री न्यूनतम खर्च में लग्जरी सेवाओं के साथ रुक सकेंगे.

इधर इंदौर से पहली बार शुरू होने जा रही इंटरनेशनल फ्लाइट को लेकर एयर इंडिया नई तरह की रणनीति बना रहा है. मुंबई और दिल्ली से जाने वाले आसपास के राज्यों के यात्रियों को इंदौर से ही दुबई ले जाने की योजना है. इस फ्लाइट को सफल बनाने के लिए एयर इंडिया इसका प्रमोशन नागपुर, रायपुर और गोवा में करेगी. वहां से यात्री सीधे इंदौर आ जाएंगे. सीधी फ्लाइट शुरू होने से इंदौर के यात्रियों का करीब 4 घंटे तक समय बचेगा. यही नहीं अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट में ले जाने वाले 30 किलो लगेज को लेकर भी यात्रियों को सीधा फायदा मिलेगा. वहीं इंदौर आकर देर रात दिल्ली के लिए रवाना होने से दिल्ली इंदौर की कनेक्टिविटी बढ़ेगी और यात्रियों को कम किराए में दिल्ली का हवाई सफर मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details