मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

खेलते-खेलते बालकनी की रेलिंग से नीचे गिरा मासूम,इलाज के दौरान बच्चे की मौत - todey indore news

इंदौर के कृष्णबाग कॉलोनी में पहली मंजिल की बालकनी से नीचे गिरने से दो साल के बच्चे की मौत हो गई. बच्चा खेलते-खेलते रेलिंग पर चढ़ गया था. रेलिंग के बीच बने गैप से नीचे रोड पर जा गिरा. जिससे बच्चे के सिर में गहरी चोट आई. परिजन उसे पहले निजी अस्पताल ले गए. जहां से उसे एमवाय अस्पताल रेफर कर दिया गया. देर रात बच्चे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

Innocent fell from the roof of Indore
बालकनी में खेलते-खेलते रेलिंग से नीचे गिरा मासूम

By

Published : Mar 30, 2022, 11:07 PM IST

इंदौर। इंदौर के कृष्णबाग कॉलोनी में पहली मंजिल की बालकनी से नीचे गिरने से दो साल के बच्चे की मौत हो गई. बच्चा खेलते-खेलते रेलिंग पर चढ़ गया था. रेलिंग के बीच बने गैप से नीचे रोड पर जा गिरा. बच्चे के सिर में गहरी चोट लगी थी. परिजन उसे पहले निजी अस्पताल ले गए. जहां से उसे एमवाय अस्पताल रेफर कर दिया गया. देर रात बच्चे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

बालकनी में खेलते-खेलते रेलिंग से नीचे गिरा मासूम

दरवाजा खोलने गई थी बच्चे की मां : घटना मंगलवार की है. शाम के समय बेटा आर्यन मां के साथ बालकनी में खेल रहा था. राजवीर जाटव भमोरी स्थित कैंटीन से घर लौटे थे.मां बच्चे को छोड़ दरवाजा खोलने चली गई. इतने में आर्यन पहली मंजिल की बालकनी की रेलिंग पर चढ़ गया. उसका संतुलन बिगड़ा और वह नीचे जा गिरा. दोनों जैसे ही बालकनी में पहुंचे बेटा दिखाई नहीं दिया. ढूंढ़ने पर देखा कि वह रोड पर बेहोश पड़ा था.

इलाज के दौरान मौत :परिजन बच्चे को तुरंत निजी अस्पताल लेकर पहुंचे थे. डॉक्टरों ने आईसीयू में भर्ती करने की बात कही, लेकिन बाद में उसे एमवाय अस्पताल रेफर कर दिया. हालत नाजुक होने के कारण वेंटिलेटर पर रखा गया. लाइफ सेविंग दवाएं भी दीं गई लेकिन मंगलवार देर रात इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details