इंदौर।सीईटी परीक्षा (CET Exam) का आज नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, जिसे लेकर डीएवीवी ने तैयारियां शुरू कर दी है, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (Devi Ahilya University) में संचालित विभिन्न विभागों के कोर्स में एडमिशन के लिए सीईटी परीक्षा 30 अगस्त को होगी, इसी के साथ आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है, सीईटी का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए करा रहा है, एग्जाम को लेकर टेस्टिंग की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, हालांकि विश्वविद्यालय द्वारा यहां परीक्षा 25 अगस्त को आयोजित कराने की तैयारी की गई थी,लेकिन अब यह परीक्षा 30 अगस्त को आयोजित की जाएगी.
सीईटी नोटिफिकेशन के साथ शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के खंडवा रोड स्थिति तक्षशिला परिसर के 12 विभागों के 37 कोर्स की 2,160 सीटों पर प्रवेश के लिए सीईटी का आयोजन हो रहा है, सीईटी परीक्षा का आयोजन एनटीए कर रहा है, जो जेईई केट नीट सहित कई परीक्षाएं आयोजित करता है, एनटीए की इन परीक्षाओं का स्तर काफी बेहतर होता है.
डीएवीवी ने भी सीईटी का आयोजन एनटीए से कराने का फैसला किया, कम्प्यूटर बेस्ड सीईटी के लिए एनटीए ही पेपर सेट करेगी कम्प्यूटर सिस्टम में पेपर अपलोड भी करेगी और मूल्यांकन कर रिजल्ट भी जारी करेगी, सीईटी को लेकर डीएवीवी ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, इसी के साथ आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है.
प्रदेश में 22 केंद्र तो प्रदेश के बाहर बनेंगे 7 परीक्षा केंद्र