मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Indore Women Rape: लव-सेक्स-धोखे के खेल में जेल! मेट्रिमोनियल साइट से लड़की से दोस्ती, शादी के नाम पर फिजिकल रिलेशन, अब जेल! जाने पूरा मामला - इंदौर की महिला से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म

इंदौर में एक युवती को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाना सॉफ्टवेयर इंजीनियर को भारी पड़ गया. बेंगलुरु में काम करने वाले युवक दरअसल बड़ा बदमाश है और पुलिस ने उस पर इनाम भी घोषित कर रखा था. मगर आरोपी लगातार झांसा देकर लड़की और उसके परिजन को बेवकूफ बनाता रहा. मगर आखिर में दो अंत हुआ वो बेहद चौकाने वाला है. पढ़ें लव-सेक्स-धोखे के खेल में जेल जाने की पूरी कहानी. (Indore Women Raped)

Indore Women Raped
इंदौर महिला से दुष्कर्म

By

Published : May 29, 2022, 9:48 PM IST

इंदौर। विजय नगर थाना क्षेत्र में दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहा 5 हजार का इनामी बदमाश पुलिस गिरफ्त में है. आरोपी ने युवती के साथ शादी का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. बदमाश युवक बेंगलुरु में सॉफ्टवेयर इंजीनियर का काम करता है. दोनों की पहचान साल 2021 में मेट्रिमोनियल वेबसाइट के जरिए हुई थी. दोनों के रिश्ते की बात चली, हालांकि उस वक्त युवक के परिवार ने लड़की पसंद नहीं होने का कहकर शादी से इनकार कर दिया था. लेकिन युवक फिर भी पीड़िता को शादी का झांसा देकर उससे मिलता रहा. मार्च 2022 में युवक ने चार से ज्यादा बार युवती से संबंध बनाए. (Indore Women Rape)

इंदौर की महिला से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म

युवती को बोला था शादी तो तुमसे ही करूंगा:विजय नगर थाना पुलिस के अनुसार विजय नगर में रहने वाली युवती ने मेट्रिमोनियल वेबसाइट पर बेंगलुरु में नौकरी करने वाले आईटी इंजीनियर से दोस्ती की थी. इसके बाद आरोपी युवक इंदौर आया और इसके साथ कई दिनों तक घुमा. साथ ही युवक ने युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए और कहा कि मैं तुमसे ही शादी करूंगा. दोनों के बीच कुछ दिनों तक सब कुछ सही रहा, लेकिन अचानक से युवक फरार हो गया और युवती का फोन उठाना बंद कर दिया. (Indore Women Raped on pretext of marriage)

Rape In Indore : मदरसा संचालक शादी का झांसा देकर करता रहा शिक्षिका से रेप, संचालक के खिलाफ मामला दर्ज

आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल:युवती ने जब देखा की आरोपी युवक उसका कॉल नहीं उठा रहा तो उसने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की. इसी शिकायत के आधार पर पुलिस ने दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया था. वहीं फरार चल रहे निर्मल को पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर कानपुर से गिरफ्तार कर इंदौर लाया और न्यायालय में पेश किया गया. यहां से उसे जेल पहुंचाया दिया गया है.

अक्टूबर 2021 में शादी डॉट कॉम के माध्यम से कानपुर में रहने वाला आरोपी निर्मल राठौर (30) की पहचान इंदौर की रहने वाली युवती से हुई थी. एक-दूसरे से मिलने के बाद दोनों के परिवार भी आपस में मिले. तब लड़के के घरवालों ने युवती को नापसंद कर दिया, लेकिन आरोपी निर्मल लगातार युवती से संपर्क में था. उससे बातचीत कर रहा था. आरोपी बेंगलुरु की एक कंपनी में बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर काम करता है. लॉकडाउन के बाद से ही वे अपने घर कानपुर से वर्क फ्रॉम होम कर रहा था.

- रविंद्र गुर्जर, थाना प्रभारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details