इंदौर। विजय नगर थाना क्षेत्र में दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहा 5 हजार का इनामी बदमाश पुलिस गिरफ्त में है. आरोपी ने युवती के साथ शादी का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. बदमाश युवक बेंगलुरु में सॉफ्टवेयर इंजीनियर का काम करता है. दोनों की पहचान साल 2021 में मेट्रिमोनियल वेबसाइट के जरिए हुई थी. दोनों के रिश्ते की बात चली, हालांकि उस वक्त युवक के परिवार ने लड़की पसंद नहीं होने का कहकर शादी से इनकार कर दिया था. लेकिन युवक फिर भी पीड़िता को शादी का झांसा देकर उससे मिलता रहा. मार्च 2022 में युवक ने चार से ज्यादा बार युवती से संबंध बनाए. (Indore Women Rape)
युवती को बोला था शादी तो तुमसे ही करूंगा:विजय नगर थाना पुलिस के अनुसार विजय नगर में रहने वाली युवती ने मेट्रिमोनियल वेबसाइट पर बेंगलुरु में नौकरी करने वाले आईटी इंजीनियर से दोस्ती की थी. इसके बाद आरोपी युवक इंदौर आया और इसके साथ कई दिनों तक घुमा. साथ ही युवक ने युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए और कहा कि मैं तुमसे ही शादी करूंगा. दोनों के बीच कुछ दिनों तक सब कुछ सही रहा, लेकिन अचानक से युवक फरार हो गया और युवती का फोन उठाना बंद कर दिया. (Indore Women Raped on pretext of marriage)