मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

मेट्रिमोनियल साइट की शादी पड़ी भारी: दुबई ले जा कर दी प्रताड़ना, इंदौर कार्ट ने पति के खिलाफ जारी वारंट - इंदौर ताजा खबर

इंदौर के सुख समृद्ध कॉलोनी में रहने वाली महिला द्वारा सन 2020 में दुबई के होटल में मैनेजर के साथ प्रेम विवाह किया गया था, शादी के बाद से ही प्रताड़ित हो रही महिला को जिला न्यायालय से न्याय मिला है, कोर्ट ने महिला के पति सहित अन्य के लिए गिफ्तारी वारंट जारी किया है.(Indore Woman Harassment Case)

Indore Woman Harassment Case
मेट्रिमोनियल साइट की शादी पड़ी भारी

By

Published : Mar 14, 2022, 10:47 PM IST

इंदौर। इंदौर के सुख समृद्ध कॉलोनी में रहने वाली महिला द्वारा सन 2020 में दुबई के होटल में मैनेजर के साथ प्रेम विवाह किया गया था, शादी के बाद से ही प्रताड़ित हो रही महिला को जिला न्यायालय से न्याय मिला है, कोर्ट ने महिला के पति सहित अन्य के लिए गिफ्तारी वारंट जारी किया है.(Indore Woman Harassment Case)

क्या है मामला
इंदौर में रहने वाली पीड़िता द्वारा सन 2020 में मैट्रिमोनियल साइट की मदद से दुबई में रहने वाले संजय नामक व्यक्ति से शादी की थी. शादी के बाद संजय अपनी पत्नी को दुबई ले गया जहां उसने महिला को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हुए आए दिन मारपीट करने शुरू कर दिया. जिसकी शिकायत महिला ने इंदौर पहुंचकर की.

सतना: बंद कमरे में मिला अज्ञात युवती का शव, जांच में जुटी पुलिस

पति सहित इनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी
महिला बाल विकास की जांच में महिला को प्रताड़ित करने की बात सामने आई थी, जिस पर न्यायालय द्वारा महिला को न्याय देते हुए पति संजय, देवर आशीष नयनतारा, सास शारदा सहित परिवार के अन्य लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है.

महिला बाल विकास ने दिए जांच के आदेश

जिला न्यायालय में पति के खिलाफ पूरे मामले में शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की. पीड़िता द्वारा दुबई सरकार सहित भारत के माननीय राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को शिकायत की गई थी. शिकायत के बाद महिला थाना इंदौर द्वारा न्यायालय में याचिका लगाई गई. याचिका के आधार पर महिला बाल विकास को पूरे मामले में जांच के आदेश दिए थे.

-के के कुन्हारे, वरिष्ठ अधिवक्ता

ABOUT THE AUTHOR

...view details