इंदौर। एरोड्रम थाना क्षेत्र में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. इस मामले को लेकर महिला के परिजनों ने पति पर हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग पुलिस से की है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है, और परिजनों के बयान के साथ ही मृतक का पोस्टमार्टम भी करवाया जा रहा है.(Indore Woman died under suspicious circumstances)
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा: एरोड्रम थाना क्षेत्र के सोमानी नगर में रहने वाली एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. जैसे ही पुलिस को मृतक महिला सुरेखा जायसवाल की मौत की सूचना मिली, घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के जिला अस्पताल भेजा. वहीं पुलिस महिला के परिजनों के बयान के आधार पर जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि पूरे मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट होकर सामने आएगी.
पति पत्नी के बीच आए दिन होता था विवाद: मृतक महिला के परिजनों ने पति कालू पर मारपीट का आरोप लगाया है. परिजनों ने पुलिस को बताया कि लगातार पति उसके साथ विवाद करता था. रविवार सुबह भी किसी बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद हुआ, और उसके बाद कालू ने अपनी पत्नी सुरेखा की जमकर पिटाई कर दी. वहीं मृतक महिला के शरीर पर चोट के निशान भी हैं, और संभावना व्यक्त की जा रही है कि पति ने ही पत्नी की हत्या कर दी है.