इंदौर।देश के सबसे स्वच्छ शहर का खिताब चार बार अपने नाम कर चुके इंदौर शहर के साथ एक और उपलब्धि जुड़ गई है. इंदौर शहर अब इंडिया स्मार्ट सिटी कॉन्टेस्ट में पहले नंबर पर आया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस उपलब्धि के लिए स्थानीय जिला एवं निकाय प्रशासन को बधाई दी है. ओवर ऑल विजेता के तौर पर इंदौर को सूरत के साथ प्रथम स्थान प्रदान किया गया है.
शहरी विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित इंडिया स्मार्ट सिटी कॉन्टेस्ट 2020 के लिए इंदौर को विभिन्न श्रेणियों में पहला स्थान मिला है. शुक्रवार को शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने वर्चुअल मीट के जरिए पुरस्कारों की घोषणा की.
इंदौर के अलावा इन शहरों ने जीता इनाम
इंदौर के अलावा सागर, भोपाल और ग्वालियर को भी स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में अन्य उल्लेखनीय कार्यों के लिए पुरस्कृत किया गया है. मध्य प्रदेश की 5 स्मार्ट सिटी को जहां एक ओर विभिन्न कैटेगरी में कुल 11 अवॉर्ड प्राप्त हुए, वहीं दूसरी और मध्यप्रदेश राज्य को राज्यों की श्रेणी में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है.
स्मार्ट सिटी इंदौर की कार्यपालक निदेशक एवं निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि स्मार्ट सिटी मिशन के 6 वर्ष पूर्ण होने पर आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी द्वारा वर्चुअल मीट के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में स्मार्ट सिटी योजना अंतर्गत इंडिया स्मार्ट सिटी कॉन्टेस्ट 2020 की घोषणा की. इस दौरान बिर्ल्ड एनवायरमेंट थीम के तहत इंदौर को 56 दुकान प्रोजेक्ट के लिए पहला नंबर मिला है.