इंदौर।बाणगंगा थाना क्षेत्र से प्रेम प्रसंग के मामले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक पत्नी ने अपने पति की हत्या कर दी(MP wife killed her husband). इसका खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक पत्नी ने पति के खाने में नींद की गोली मिलाकर अपने दो साथियों के साथ उसकी हत्या कर दी, और घर के पीछे बाड़े में उसके शव को गाड़ दिया. घटना के बाद खुद ही पुलिस के पास पहुंचकर पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी.
पत्नी ने की पति की हत्या
बाणगंगा पुलिस ने बताया कि एक महिला ने 14 फरवरी को अपने पति के एक सप्ताह से लापता होने का रिपोर्ट लिखवाई थी. पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए उसकी तलाश में जुट गई थी. इसी बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि महिला ने खुद ही अपने पति की हत्या की है. इसके बाद पुलिस ने महिला और उसके बेटे को हिरासत में लिया और उनसे सख्ती से पूछताछ की.