इंदौर।शहर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर की मौत के मामले में पुलिस लगातार जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है, वहीं टीवी एक्ट्रेस की आखिरी इच्छा आंखें डोनेट करने की थी, उनकी मौत के बाद उनके परिजनों ने उनकी आंखों को डोनेट कर वैशाली की आखरी इक्छा को पूरा किया. (Vaishali Thakkar Suicide Case)
दूसरे की जिंदगी रोशनी भरेंगी वैशाली की आंखे:टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर की आंखों से अब दूसरे की जिंदगी में रोशनी जगमगाएगी. दरअसल एक्ट्रेस हमेशा अपनी मां को कहती थीं कि "यदि अल्प समय में मेरी मौत हो जाए तो मेरी खूबसूरत आंखों को किसी को डोनेट कर देना, जिसके कारण वह खूबसूरत दुनिया को देख सकें और यही मेरी आखिरी इच्छा है." एक्ट्रेस की मौत के बाद मां अनु को वह बात याद रही और इसी के चलते परिजनों ने वैशाली की आंखों को डोनेट कर दिया.(vaishali thakkar suicide)