इंदौर। ट्रैफिक में सुधार के लिए पुलिस तरह-तरह के तरीके अपना रही है. (Indore Traffic Workshop Organized) इसी कड़ी में रविवार को एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें ट्रैफिक को लेकर जानकारी दी गई. (Indore Traffic Awareness Campaign) कार्यशाला में इंदौर पुलिस कमिश्नर के साथ कई अधिकारी मौजूद रहे. वाहन चालकों के साथ इंदौर के आम नागरिकों को भी इस कार्यशाला में आमंत्रित किया गया था. कार्यशाला का आयोजन अभय प्रशाल में किया गया था.
ड्राइवर, कंडक्टर हुए शामिल: स्कूल खुल चुके हैं, सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली जनहानि को लेकर इंदौर पुलिस (Indore Police) संवेदनशील है. बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए कार्यशाला में स्कूल बस के ड्राइवर और कंडक्टर (School Bus Driver And Conductor) को यातायात नियमों की जानकारी (Traffic Rules Information) दी गई. उनका मेडिकल प्रशिक्षण भी नियमित रूप से करवाने की स्कूल मालिकों को पुलिस कमिश्नर ने सुझाव दिया. कार्यशाला में शहर के सभी वाहन चालकों को बुलाया गया था. इसमें ज्यादातर स्कूली बस से जुड़े ड्राइवर और कंडक्टर ही शामिल हुए.