इंदौर।टॉय क्लस्टर (Toys Clusters Land) की बेशकीमती जमीन चोरी कौड़ियों के भाव पर छुपे फर्नीचर व्यवसायियों को आवंटित करने का मामला सामने आया है. राज्य सरकार ने इस मामले में सारे नियमों को शिथिल करते हुए आचार संहिता के दौरान जमीन आवंटन का प्रस्ताव कैबिनेट में पारित कर दिया. मामला सामने आने के बाद जमीन का प्राथमिक शुल्क जमा करा चुके खिलौना उद्यमी अब हाईकोर्ट ( High Court) में अपील करने जा रहे हैं. इधर कांग्रेस सचिव राकेश सिंह यादव ने एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा (MSME Minister Omprakash Saklecha) पर करोड़ों के लेनदेन का आरोप लगाया है.
भूमि आवंटन का प्रस्ताव: इंदौर के राऊ रंगवासा में उद्योग विभाग की 9 एकड़ जमीन टॉयज क्लस्टर (Indore Toys Clusters Land) के लिए 2009 में अधिग्रहण की गई थी. इसके बाद 80 लाख की लागत से इस जमीन का विकास किया गया. इंदौर के जिन खिलौना उद्यमियों ने इस जमीन पर उद्योग लगाने के लिए उद्योग विभाग (industry department) में निर्धारित शुल्क जमा किया था वे लगातार यहां उद्योग शुरू करने के लिए जमीन की मांग कर रहे थे. इन उद्यमियों की मदद करने के लिए पूर्व केंद्रीय लघु एवं सूक्ष्म उद्योग मंत्री कलराज मिश्र (Former Union Minister for Small and Micro Industries Kalraj Mishra) ने भी जमीन देने के निर्देश राज्य सरकार को दिए थे. कलराज मिश्र के अलावा एमपी के पूर्व उद्योग मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया (Industries Minister Yashodhara Raje Scindia) ने भी इन्हीं उद्यमियों को वरीयता के अनुसार जमीन आवंटित करने संबंधी पत्र (Letter) लिखा. उद्योग विभाग ने इन उद्योगपतियों को भूमि आवंटन का प्रस्ताव (land allotment proposal) 2009 में शासन को भेजा था. इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) की कैबिनेट में 15 दिसंबर 2009 को भूमि की सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान करते हुए इस भूमि का नामांतरण विभाग के पक्ष में किया गया.
यह भी पढ़ें-सरकारी जमीन को काटकर बेचने के मामले में सरपंच सचिव सहित 4 लोगों पर मुकदमा दर्ज
यदि जमीन आवंटन का कोई प्रस्ताव कई सालों से लंबित है, तो हजारों लोगों को रोजगार देने के लिए कोई ना कोई फैसला कैबिनेट को लेना पड़ेगा. सभी मामलों को कोर्ट में अटका कर नहीं रखा जा सकता. कैबिनेट का आदेश नियमानुसार हुआ है. आचार संहिता के 3 महीने पहले विभाग और मुख्यमंत्री के संज्ञान में यह मामला आया था. इस पर आदेश अब हुआ है. टॉय क्लस्टर में विभिन्न प्रकार की व्यावसायिक गतिविधियां होती हैं, इसलिए व्यापारिक गतिविधियों के लिहाज से इस तरह की रियायत दी गई है. -ओमप्रकाश सकलेचा,एमएसएमई मंत्री