इंदौर।24 जून को इंदौर के पुलिस कंट्रोल रूम पर भोपाल के टीआई हाकम सिंह पवार (TI Hakam Singh Pawar) ने एक एएसआई रंजना को गोली मारकर खुद भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी. घटना के बाद से ही पुलिस जांच पड़ताल कर रही है, लेकिन अभी तक घटना का खुलासा नहीं हो पाया है. वहीं अब इस पूरे मामले की जांच के लिए पुलिस कमिश्नर ने एक SIT (Special Investigation Team) गठित की है, जो आने वाले दिनों में जांच पड़ताल करेगी. एसआईटी में डीसीपी स्तर के एक अधिकारी, एडिशनल स्तर के अधिकारी के साथ ही थाना प्रभारी को भी शामिल किया गया है. टीम मृतक TI के परिजनों के बयान भी लेगी. इसको लेकर पुलिस ने उनसे संपर्क भी किया.
पहली पत्नी और बेटे बयान लेगी एसआईटी:बताया जा रहा है कि एक-दो दिन में थाना प्रभारी की पहली पत्नी लीलावती और गोद लिया हुआ बेटा मुकेश पुलिस के आला अधिकारियों के समक्ष उपस्थित होंगे और अपने बयान दर्ज करवाएंगे. पिछले दिनों थाना प्रभारी की पहली पत्नी लीलावती और बेटे मुकेश ने एक पत्र लिखकर महिला ASI पर आरोप लगाए थे. संभावना है कि वह इसी तरह के बयान SIT के समक्ष भी दे सकते हैं. वहीं, थाना प्रभारी के मोबाइल को जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही इस पूरे मामले में खुलासे हो सकता है.