मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Indore TI Suicide Case: महिला ASI रंजना खांडे गिरफ्तार, भागने की फिराक में थी आरोपी - madhya pradesh news in hindi

इंदौर थाना प्रभारी सुसाइड केस में महिला ASI रंजना खांडे को पुलिस ने उज्जैन से गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि आरोपी भागने की फिराक में थी, लेकिन उसके पहले ही पुलिस ने उसे धर दबोचा. (Indore TI Suicide Case) (Police arrested ASI Ranjana)

Indore TI Suicide Case Police arrested ASI Ranjana
इंदौर थाना प्रभारी सुसाइड केस में महिला एएसआई रंजना खांडे गिरफ्तार

By

Published : Jul 13, 2022, 4:18 PM IST

इंदौर। बहुचर्चित टीआई हाकम सिंह पंवार शूट एंड सुसाइड मामले में अब पुलिस की कार्रवाई तेज हो चली है, इस मामले में अब तक इंदौर पुलिस ने दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. सोमवार को एसआईटी द्वारा टीआई सुसाइड केस में चार लोगों को आरोपी बनाया गया था, वहीं मंगलवार को पुलिस ने मृतक टीआई की कथित तीसरी पत्नि को गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद अब जिस महिला एएसआई पर टीआई ने गोली चलाई थी, उसे उज्जैन से पहले हिरासत में लिया गया और अब गिरफ्तार कर इंदौर लाया गया है. वही इस मामले में एक आरोपी की मौत हो गई है, जबकि एक आरोपी की गिरफ्तारी होना बाकी है. (Indore TI Suicide Case) (Police arrested ASI Ranjana)

इंदौर थाना प्रभारी सुसाइड केस में महिला एएसआई रंजना खांडे गिरफ्तार

एसआईटी जांच में सामने आए तथ्य:24 जून को भोपाल के श्यामला हिल्स थाने में पदस्थ रहे टीआई हाकम सिंह पंवार ने इंदौर पुलिस कंट्रोल रूम परिसर में ही पदस्थ महिला एएसआई रंजना खांडे को गोली मार दी थी, इसके बाद टीआई ने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया था. इस मामले की परतें उस वक्त खुलने लगी जब इंदौर पुलिस कमिश्नर ने पूरे मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की, जिसके बाद एसआईटी की टीम ने जांच शुरू की और मृतक टीआई के परिजनों के बयानों, टीआई के मोबाइल की डिटेल के साथ ही अन्य तकनीकि तथ्यों के आधार पर कई बातें उजागर की.

TI Shoot Lady ASI: भोपाल के TI ने इंदौर की महिला SI को गोली मारी, घायल रंजना ने कहा- गाड़ी को लेकर था विवाद, टीआई की मौत

ये बनाए गए आरोपी:मामले में सोमवार को चार लोगों के खिलाफ आत्महत्या के दुष्प्रेरण का अपराध दर्ज किया गया था, जिसमें महिला एएसआई रंजना खांडे, टीआई की तीसरी कथित पत्नि रेशमा शेख उर्फ जग्गू, महिला एएसआई का भाई और घटना के मुख्य गवाह मृतक कमलेश खांडे के साथ ही व्यापारी गोविंद जायसवाल को आरोपी बनाया गया. इधर एसआईटी की जांच रिपोर्ट के बाद मामला छोटी ग्वालटोली थाने को सौंप दिया गया था, जिसके बाद सोमवार को पुलिस ने मृतक टीआई की कथित तीसरी पत्नि रेशमा शेख को गिरफ्तार कर लिया. वहीं सुसाइड केस की मुख्य आरोपी रंजना खांडे को उज्जैन से पुलिस ने मंगलवार देर रात हिरासत में लिया और अब पुलिस उसे गिरफ्तार कर इंदौर लेकर आ गई है.

TI Shoot Lady ASI: तीसरी पत्नी ने बोली- बच्चे की चाहत में की थी मुझसे शादी, घायल रंजना पर लगाए ये आरोप

भागने की फिराक में थी ASI:जानकारी के अनुसार रंजना खांडे भागने की फिराक में थी, आरोपी महिला एएसआई रंजना खांडे की गिरफ्तारी के बाद अब गौतमपुरा के व्यापारी गोविंद जायसवाल की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. वहीं गिरफ्त में आए आरोपियों को कोर्ट पेश कर रिमांड पर लेकर पुलिस कई अन्य तथ्यों को भी उजागर कर सकती है.

इंदौर पुलिस कमिश्नर, हरिनारायणचारि मिश्र ने बताया कि, "टीआई सुसाइड केस में एक आरोपी की मौत हो चुकी है, वहीं एक अन्य आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. जबकि दो मुख्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details