इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. इसी सिलसिले में हीरा नगर थाना क्षेत्र में देर रात बदमाश ने जमकर आतंक मचाते हुए घर के बाहर खड़ी चार गाड़ियों में आग लगा दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले में कार्रवाई कर आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. मामले की बारीकी से जांच पड़ताल भी की जा रही है. Landlord refusing tenant drinking alcohol
किराएदार ने चार गाड़ियों में लगाई आग सीनियर जनरलिस्ट के घर में घुसकर बदमाशों ने गाड़ियों में लगाई आग
मकान मालिक ने शराब पीकर घर आने से किया था: घटना इंदौर के हीरा नगर थाना क्षेत्र की है. हीरा नगर थाना क्षेत्र में भोलेनाथ कॉलोनी में रहने वाले पुरुषोत्तम शर्मा के मकान में संजय यादव नामक व्यक्ति किराए से रहता है. संजय अक्सर शराब पीकर घर आता था. मकान मालिक ने संजय को शराब पीकर घर नहीं आने की बात कही थी. इसी बात को लेकर संजय भड़क गया और उसने घर के बाहर खड़ी चार गाड़ियों में आग लगा दी.
पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार: चार गाड़ियों में दो गाड़ियां मकान मालिक, एक अन्य किरायदार और एक खुद संजय की गाड़ी है. आग लगाने की घटना के बाद फरियादी ने थाने में शिकायत की. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में आगे की कार्रवाई जारी है. बता दे इंदौर में इस तरह के घटनाक्रम पहले भी सामने आ चुके हैं.
Indore Fire in vehicles, Tenant set fire to four vehicles, Landlord refusing tenant drinking alcohol