मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Indore Suicide Case: वीडियो कॉल पर बात करते हुए युवक ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस - इंदौर के युवक ने की आत्महत्या

इंदौर में एक युवक ने अपनी महिला मित्र से वीडियो कॉल पर बात करते हुए आत्महत्या कर ली. घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. (Indore youth commit suicide)

Indore Suicide Case
इंदौर सुसाइड केस

By

Published : Jun 10, 2022, 5:49 PM IST

इंदौर।परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने महिला दोस्त से फोन पर बात करते हुए फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक अपनी दोस्त से वीडियो कॉल पर बात कर रहा था. इसी बीच उसने इस घटना को अंजाम दे दिया. फिलहाल पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है, और जल्द ही मामले का पुलिस खुलासा करेगी. (Indore youth commit suicide)

वीडियो कॉल पर बात करते हुए युवक ने की आत्महत्या

परिजनों ने बताई वजह:इंदौर के परदेसी पुरा थाना क्षेत्र में रहने वाले मृतक प्रतीक कोटिया ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के समय युवक के परिजन अपने अपने कमरे में थे, और प्रतीक अपने कमरे में फोन पर बात कर रहा था. जब काफी देर तक प्रतीक अपने कमरे से बाहर नहीं निकला तो परिजन उसके कमरे में गए, जहां प्रतीक उन्हें फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला. इसके बाद परिजनों ने पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी. (Youth commits suicide while talking on video call)

इंदौर के युवक ने की आत्महत्या

Suicide in Indore: PSC की तैयारी कर रही स्टूडेंट ने फांसी लगाकर दी जान, मामले में रीवा नगर निगम का असिस्टेंट कमिश्नर गिरफ्तार

जांच में जुटी पुलिस: मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय हॉस्पिटल भेज दिया है. परिजनों का कहना है कि प्रतीक वीडियो कॉल के माध्यम से एक महिला दोस्त से बात कर रहा था. संभवत दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ होगा और उसी के बाद उसने वीडियो कॉल के दौरान ही आत्महत्या कर ली. फिलहाल पुलिस ने इस पूरे मामले में युवक के मोबाइल फोन को जब्त कर लिया है, और परिजनों के बयान के आधार पर कार्रवाई कर रही है. मृतक युवक के बारे में बताया जा रहा है कि वह खिलौने की दुकान पर काम करता था, लेकिन कुछ दिनों से वे घर पर ही था. किसी अन्य फैक्ट्री में काम की बात की थी, जहां वह शुक्रवार को जाने वाला था, लेकिन उससे पहले ही उसने सुसाइड कर अपनी जान दे दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details