मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Indore suicide case पति पत्नी के संदिग्ध परिस्थितियों में मिले शव, दीवार पर लिखा सुसाइड नोट - Indore News In Hindi

इंदौर में पति-पत्नी की एक साथ मौत के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. आत्महत्या के पहले दोनो ने दीवार पर तीन बार सुसाइड नोट भी लिखे थे, लेकिन मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस इसी सुसाइड नोट के आधार पर जांच में जुट गई है. (Indore suicide case)

Indore suicide case
इंदौर आत्महत्या केस

By

Published : Sep 4, 2022, 8:30 PM IST

इंदौर। जिले में पति-पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिले हैं. पुलिस संभावना जता रही है कि पति ने पहले पत्नी को जहर दिया. इसके बाद खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. शव को पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के जिला हॉस्पिटल पहुंचाया गया है. दंपति ने सुसाइड करने से पहले दीवार पर सुसाइड नोट भी लिखा है. इसी के आधार पर पुलिस जांच में जुटी है. आत्महत्या के इस घटना से इलाके में सनसनी फैल कई है. (Indore suicide case) (Indore suspicious death of husband wife)
मौके पर पहुंची पुलिस:घटना इंदौर के राऊ थाना क्षेत्र के बड़ा बाजार की है. मृतक सचिन का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला था. उनकी पत्नी मोहिनी का शव फर्श पर पड़ा था. मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची गई थी. एसएफएल टीम को भी बुलाया गया. इस दौरान पुलिस के द्वारा यह संभावना जताई गई कि, पहले सचिन ने अपनी पत्नी मोहिनी को जहर देकर मौत के घाट उतारा इसके बाद खुद फांसी लगाकर आत्महत्या की होगी है.

छिपकर की थी शादी: पुलिस ने दोनों के शव को जिला हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. दंपत्ति के मोबाइल फोन भी पुलिस ने जब्त कर लिए हैं. पुलिस मोबाइल फोन का लाक खुलवाकर उसके डाटा की भी जांच करवायेगी. जांच में पुलिस को जानकारी लगी कि, देपालपुर में रहने वाले सचिन की दोस्ती सोशल मीडिया के माध्यम से खजराना थाना क्षेत्र में रहने वाली मोहिनी से हुई थी. इसके बाद दोनों के बीच प्रेम संबंध हो गया था.फिर दोनों ने छिपकर शादी कर ली थी. इसके बाद सचिन और मोहिनी घर से भागकर इंदौर के राउ थाना क्षेत्र के बड़ा बाजार में आकर रहने लगे थे.

MP Suicide Cases: NCRB में तीसरे नंबर पर मध्य प्रदेश, एक दिन में 6 आत्महत्याएं

दीवार पर लिखा सुसाइड नोट:पुलिस को दीवार पर एक सुसाइड नोट भी लिखा हुआ मिला है. इसमें मोहिनी ने लिखा है कि, "मैं मोहिनी मेरे पति के साथ मर रही हूं. मेरे मम्मी-पापा, बहन और जीजा की कोई गलती नहीं है". मोहिनी ने तीन बार दीवार पर सुसाइड नोट लिखने की कोशिश की थी. दो बार कोयले से और एक बार हल्दी से.अब पुलिस इसी सुसाइड नोट के आधार पर जांच में जुटी है.(Indore suicide case) (Indore suspicious death of husband wife).

ABOUT THE AUTHOR

...view details