इंदौर।शहर के ग्रामीण थाना क्षेत्र में थाने से आए फोन के बाद बुजुर्ग ने सामाजिक ट्रस्ट के परिसर में फांसी के फंदे पर झूल कर आत्महत्या कर ली. फिलहाल किसान की मौत के बाद पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.
थाने से आया फोन और फांसी पर झूल गया किसान...जानें क्या है पूरा मामला - इंदौर सुसाइड केस
इंदौर में थाना से आए फोन के बाद एक बुजुर्ग ने फांसी के फंदे पर झूल कर (indore suicide case) आत्महत्या कर ली. फिलहाल किसान की मौत के बाद पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र स्थित ग्राम माचलिया में रहने वाले लीलाधर नामक बुजुर्ग द्वारा अपने ही घर के सामने बने कस्तूरबा ग्राम ट्रस्ट परिसर में फांसी के फंदे पर झूल कर आत्महत्या कर ली. मृतक के परिजनों का आरोप है कि, प्लाट को लेकर ग्राम निमोदिया के (indore suicide case) रहने वाले जितेंद्र नामक व्यक्ति से मृतक किसान लीलाधर का विवाद चल रहा था. जितेंद्र द्वारा प्लाट को लेकर तेजाजी नगर थाने पर आवेदन दिया था जिस पर से पुलिस ने मृतक को थाने पर बुलाया और उसी के बाद से मानसिक रूप से आहत बुजुर्ग ने आत्महत्या की घटना को अंजाम दिया.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी लगने के बाद, बुजुर्ग किसान के शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारकर पुलिस को पूरे मामले की सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, अब पुलिस मामले की जांच में जुटी है.