इंदौर। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के खिलाफ विभिन्न मांगों को लेकर छात्रों ने शहर के भंवर कुआं चौराहे के पास धरने पर बैठ कर प्रर्दशन किया. छात्रों ने नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन (NEYU) के बैनर तले 21 सितंबर से 28 सितंबर तक भर्ती सत्याग्रह कि शुरूआत की है. आंदोलन को लेकर छात्रों का कहना है कि सरकार जब तक उनकी मांगें नहीं मान लेती, यह आंदोलन जारी रहेगा. इस बार शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन के साथ छात्र आर पार की लड़ाई लड़ रहे हैं.
भोपाल कूच की तैयारी: शहर के दीनदयाल पार्क में नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन के बैनर तले भर्ती सत्याग्रह कर रहे छात्रों का कहना है कि 2018 के बाद से ही लगातार पीएससी, व्यापम की परीक्षाओं और रिजल्ट को लेकर छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. छात्र भर्ती आयोजित नहीं होने के चलते परेशान हो रहे हैं, सरकार द्वारा केवल आश्वासन ही दिया जा रहा है. ऐसे में अब छात्र आर पार की लड़ाई के लिए तैयार हैं. पहले 1 सप्ताह धरना दिया जाएगा. मांगे नहीं माने जाने पर 28 सितंबर को भगत सिंह जयंती पर भोपाल कूच की तैयारी की जाएगी. (Indore Bharti satyagraha ) (MPPSC)