इंदौर। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा विशेष की पदों पर भर्ती के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाता है. आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं के परीक्षा परिणाम में हो रही देरी और लंबे समय से भर्ती प्रक्रिया को पूरा नहीं किए जाने को लेकर सोमवार को आयोग मुख्यालय के बाहर छात्रों द्वारा जमकर प्रदर्शन किया गया. (Indore public service Commission Demonstration)
2019 से 2022 तक की प्रक्रिया जल्द पूरी होः लोक सेवा आयोग आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षा में दिए जाने वाले ओबीसी आरक्षण का मामला कोर्ट में पहुंचा था. मामला कोर्ट में पहुंचने के बाद 2019 के साक्षात्कार 2020 की मुख्य परीक्षा व 2021 की प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम आयोग द्वारा जारी नहीं किए गए थे. जिसको लेकर छात्रों द्वारा लगातार मांग की जा रही है. छात्रों का कहना है कि आयोग इस पूरे मामले का निराकरण कर परिणाम जारी करें. लोक सेवा आयोग के बाहर छात्र द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन के बाद आयोग के अधिकारियों द्वारा छात्रों को आश्वासन दिया गया कि छात्रों द्वारा की जा रही मांगों का निराकरण एक माह के भीतर कर दिया जाएगा. आयोग द्वारा पूर्व में आयोजित की गई परीक्षाओं के परीक्षा परिणाम भी जल्द जारी किए जाएंगे. परीक्षा परिणाम तैयार किए जाने की कार्यवाही की जा रही है. वहीं 2021 की प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी होने के 3 माह के भीतर मुख्य परीक्षाओं का आयोजन कराया जाएगा. (Indore student Demand exam results soon)