इंदौर। अंतरराष्ट्रीय क्लीन एयर कैटालिस्ट (International Clean Air Catalyst) कार्यक्रम का आयोजन इंदौर में किया जाएगा, इंदौर के चुने जाने से अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं हवा की शुद्धता बढ़ाने के लिए न केवल अध्ययन करेंगी, बल्कि करोड़ों रुपये का अनुदान भी देगी, इंदौर को यूनाइटेड स्टेट एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट और उसके साझेदार एनवायर्नमेंटल डिफेंस फंड और वर्ल्ड रिसोर्सेज इंस्टिट्यूट सहयोग करेंगे.
स्वच्छ और शुद्ध हवा के लिए कार्यक्रम
प्रोजेक्ट के तहत यह आयोजन नगर निगम और मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सहयोग से पांच सालों तक यह कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, सोमवार को निगम आयुक्त प्रतिभा पाल की अध्यक्षता में यह बैठक हुई, जिसमें कार्यक्रम से जुड़े बिंदुओं, संचालन और रूपरेखा पर चर्चा की गई, यूएस एड के प्रतिनिधियों ने बताया कि क्लीन एयर कैटालिस्ट कार्यक्रम के तहत वे आने वाले दिनों में स्वास्थ्य, जलवायु परिवर्तन और जेंडर जैसे मुद्दों पर काम करेंगे, इसके साथ ही अध्ययन के बाद वह रिपोर्ट सौंपेंगे.
1.20 करोड़ की लागत से लगेंगे मॉनिटरिंग उपकरण