मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Indore Sarafa Association Election 2021 : इस बार उम्मीदवार ने जेल से लड़ा चुनाव, 833 व्यापारी करेंगे 29 प्रतिभागियों के भाग्य का फैसला - जेल से चुनाव इंदौर सर्राफा बाजार इलेक्शन

इंदौर सर्राफा बाजार एसोसिएशन चुनाव में इस बार एक शख्स जेल से ही चुनाव लड़ रहा है. हुकुम सोनी धोखाधड़ी के मामले में जेल में बंद हैं. वहीं से वे चुनाव लड़ रहे हैं. उनका प्रचार और प्रबंधन उनके (Indore Sarafa Association Election 2021 )बेटे और भतीजे देख रहे हैं.

Indore Sarafa Association Election 2021
उम्मीदवार ने जेल से लड़ा चुनाव

By

Published : Dec 17, 2021, 5:29 PM IST

इंदौर। सर्राफा बाजार एसोसिएशन के चुनाव इस बार काफी सुर्खियों में बने हुए हैं. सर्राफा बाजार एसोसिएशन के चुनाव 2 साल बाद हो रहे हैं. इस चुनाव में 420 सहित अन्य मामलों में जेल में बंद हुकुम सोनी भी अपना भाग्य आजमा रहे हैं .(Indore Sarafa Association Election 2021 )

जेल में रहकर चुनाव लड़ रहे हुकुम सोनी

कोरोना के चलते देशभर में विभिन्न तरह की गतिविधियां पूरी तरीके से बंद थीं. इंदौर सर्राफा बाजार एसोसिएशन के चुनाव भी 2 साल बाद अब होने जा रहे हैं. बाजार में इसे लेकर काफी गहमागहमी है. इस चुनाव में एक व्यापारी जेल में रहकर चुनाव लड़ रहे हैं.

धोखाधड़ी के केस में जेल में हैं बंद

हुकुम सोनी कुख्यात आरोपी जीतू सोनी के भाई हैं. जब जीतू सोनी के खिलाफ(indore sarafa chunav candidate contest from jail) प्रदेश सरकार ने मुहिम छेड़ी थी तो जीतू सोनी के भाई हुकुम सोनी पर भी कार्रवाई हुई. उन्हें गुजरात से गिरफ्तार किया गया. फिलहाल वह जेल में बंद है. लेकिन सर्राफा बाजार एसोसिएशन चुनाव में अपना भाग्य आजमा रहे हैं. इस चुनाव में दो 2 पैनल इस बार मैदान में हैं. एक सर्राफा विकास पैनल और दूसरी सर्राफा प्रगति पैनल . हुकुम सोनी सर्राफा विकास पैनल की ओर से चुनाव लड़ रहे हैं.

833 व्यापारी 29 प्रतिभागियों के भाग्य का फैसला करेंगे

इंदौर सर्राफा बाजार एसोसिएशन का चुनाव काफी सुर्खियों में रहता है . इस चुनाव में 29 प्रतिभागी अपना भाग्य आजमा रहे हैं. सर्राफा बाजार में करीब 833 व्यापारी 29 प्रतिभागियों के भाग्य का फैसला वोटिंग के जरिए किया. इनमें जेल में बंद हुकुम सोनी भी शामिल हैं. (indore jewellery bazar association chunav 2021)हुकुम सोनी जेल में रहते हुए ही चुनाव लड़ा. चुनाव का पूरा काम काज उनके बेटे और भतीजे ने संभाल रखा है.

जिन्ना की पाकिस्तान की मांग नाजायज थी, भारत में अल्पसंख्यक सबसे ज्यादा सुरक्षित-आरिफ मोहम्मद खान

इस बार ज्यादा कड़ी सुरक्षा

जेल में बंद आरोपी हुकुम सोनी के सक्रिय होने के कारण सर्राफा बाजार पुलिस इस बार ज्यादा चौकस है. बड़ी संख्या में सुरक्षा बल बाजार में तैनात हैं. सिविल ड्रेस में भी पुलिस के जवान चुनावों पर नजर रखे हुए हैं. थाना प्रभारी संजय शर्मा का कहना है कि चुनाव पर पुलिस की पूरी नजर है. सीसीटीवी कैमरे से लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details