इंदौर। बाणगंगा थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक की शादी छत्तीसगढ़ के भिलाई की रहने वाली युवती से हुई. शादी के 7 दिन बाद ही दुल्हन सोने-चांदी के जेवरात सहित नकदी लेकर फरार हो गई. जिसकी काफी तलाश करने पर भी कुछ नहीं पता चला. फिलहाल पीड़ित ने पूरे मामले की शिकायत बाणगंगा थाने में की है. पुलिस पूरे मामले में काफी बारीकी से जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है.
छत्तीसगढ़ के भिलाई में दिखाई गई लड़की: इंदौर के एक परिवार को लुटेरी दुल्हन और उसके गैंग ने ना सिर्फ आर्थिक रूप से ठगा, बल्कि उनके जज्बातों के साथ भी खिलवाड़ किया है. इस पूरे गैंग पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और उनकी तलाश की जा रही है. बाणगंगा पुलिस ने बताया कि रेवती रेंज के पड्या परिवार के साथ वारदात हुई है. परिवार के अविवाहित बेटे की शादी के लिए काजल, ज्योति और राधेश्याम नामक व्यक्ति से संपर्क किया गया. कुछ युवतियों के फोटो दिखा कर कहा कि शादी तय होते ही 90000 का चार्ज लगेगा. इसके बाद यह लोग पड्या परिवार को लड़की दिखाने के लिए कह कर छत्तीसगढ़ के भिलाई लेकर गया.
स्टेज पर डांस करते नजर आए करोड़पति विधायक, प्रोफेशनल डांसर की तरह डांस करने में नहीं छोड़ी कोई कसर
ठगी का शिकार हुआ पीड़ित परिवार: पड्या परिवार को एक युवती को दिखाया और फिर शादी तय कर दी ,पड्या परिवार उनकी बातों में आ गया, दोनों ने एडवांस के तौर पर 5 हजार का नेग दिलवा दिया. इसके बाद दोनों ने मिलकर रानी उर्फ रिया की बहन ललिता से मिलवाया और कहा कि यह ललिता अविवाहित ब्राह्मण परिवार की कन्या है. जबरदस्ती ललिता से शादी तय करवा कर उसके हाथों में 25 हजार का नेग दिलवा दिया. फिर कहानी में ललिता का मुंह बोला भाई आकाश उर्फ राहुल और राधेश्याम आए और 90 हजार का प्रोमेसरी नोट लिया और इसके बाद सभी ने मिलकर ललिता का विवाह पंड्या परिवार के युवक से करवा दिया.
इंदौर में लुटेरी दुल्हन और गैंग सक्रिय: दुल्हन ललिता सिर्फ 7 दिन पंड्या परिवार में रही और 3 लाख नगदी और चढ़ावे के जेवरात लेकर फरार हो गई. बाद में राधेश्याम से संपर्क किया गया तो वह बहाने बनाने लगा. वह कहने लगा कि ललिता ब्राह्मण नहीं थी, उसके द्वारा बताया गया आधार कार्ड भी फर्जी बताया गया. पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है. इंदौर में लुटेरी दुल्हन और गैंग के कई लोग सक्रिय हैं, जो ऐसे युवकों के परिवारों से संपर्क करते हैं, जिनकी शादी नहीं हुई है. ये लोग शादी के नाम पर उनसे मोटी रकम भी ले लेते हैं और बाद में चढ़ावे की ज्वेलरी सहित नगदी लेकर रफूचक्कर हो जाती हैं. इस प्रकार के गिरोह ने पहले भी शहर में कई वारदातों को अंजाम दिया है.