मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Indore Road Projects: प्रदेश को मिलेगी 2 हजार 300 करोड़ की सड़क परियोजनाओं की सौगात, विकास को मिलेगी रफ्तार - Brilliant Convention Center

केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी प्रदेश को करीब 2300 करोड़ रुपए की सड़क परियोजनाओं की सौगात देने जा रहे हैं. वह इंदौर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ 5 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. (Indore road projects) (Brilliant Convention Center Inore) (Nitin gadkari) (Indore road projects Inauguration)

Indore Road Projects
इंदौर सड़क परियोजनाओं की सौगात

By

Published : Jul 31, 2022, 11:57 PM IST

इंदौर। सोमवार को इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर (Brilliant Convention Center Inore) में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले समारोह में केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) 119 किलोमीटर लंबी 5 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास और वनवे साइड एमिनिटी का लोकार्पण करेंगे.(Indore road projects Inauguration) सड़क परिवहन एवं राजमार्ग, नागरिक विमानन राज्यमंत्री डॉ. वी.के. सिंह विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित रहेंगे.

5 सड़क परियोजनाओं का होगा शिलान्यास: इस कार्यक्रम में लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव, संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर, राज्य मंत्री लोक निर्माण विभाग सुरेश धाकड़, इंदौर सांसद शंकर लालवानी, इंदौर के सभी विधायक, इंदौर महापौर शामिल रहेंगे. कार्यक्रम सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा आयोजित किया जा रहा है.इस कार्यक्रम में 5 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास एवं वन वे साइड एमिनिटी का लोकार्पण किया जायेगा.

एमपी को मिली 45 सड़क परियोजनाओं की सौगात, मिलेगी विकास को रफ्तार

इन-इन कार्यों का होगा लोकार्पण:लोकार्पण की जा रही परियोजनाओं के तहत इंदौर खलघाट खंड NH-3 मॉडल पर वनवे साइड एमिनिटी का निर्माण कार्य कराया गया है. जिन परियोजनाओं का शिलान्यास होगा उनमें मुख्य रूप से इंदौर शहर में तेजाजी नगर से बलवाडा (इंदौर-बुरहानपुर खंड NH-347BG) पर 4 लेन का निर्माण कार्य, इंदौर राघोगढ़ (इंदौर हरदा खंड NH-47) पर 4 लेन का निर्माण कार्य, राऊ सर्कल (इंदौर) के 6 लेन फ्लाईओवर, DPS - राऊ सर्कल (इंदौर) पर 6 लेन पर सर्विस रोड का पुनः निर्माण एवं तेजाजी नगर से बलवाडा खंड (NH-3478G) पर मौजूदा सड़क का सुदढीकरण कार्य शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details