इंदौर।एक महिला के साथ उसके ही अपनों ने हैवानियत की है. महिला के साथ उसके जेठ ने रेप किया और फिर जान से मारने की धमकी दी. पीड़िता ने अपने पति को भाई की करतूत के बारे में बताया, लेकिन बदनामी के डर से पति-पत्नी चुप रहे. दोनों की खामोशी से आरोपी जेठ की हिम्मत बढ़ गई और वो ब्लेकमेल करने लगा इसके बाद पति-पत्नी ने बदनामी का डर छोड़ पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज कराई है.
रिश्ते हुए तार-तार:रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला यह मामला छत्रीपुरा थाना क्षेत्र का है. यहां बड़े भाई ने अपने छोटे भाई की पत्नी को हवस का शिकार बनाया. पीड़िता का कहना है कि कई दिन से उसका जेठ बलात्कार करने की कोशिश कर रहा था. 2 दिन पहले वह उसके घर आया, पति काम पर गया था. मौका देख जेठ ने डराया-धमकाया और आबरू लूट ली. अगले दिन फिर आरोपी घर आया. जबरदस्ती गलत हरकत करने लगा. पीड़िता ने यह बात पति को बताई फिर दोनों थाने पर पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई है.