मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Indore Rape Case: गर्भवती दलित महिला से मुस्लिम युवकों ने किया रेप, सभी आरोपी गिरफ्तार - इंदौर क्राइम न्यूज

इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र में एक गर्भवती दलित हिंदू महिला से मुस्लिम युवकों ने रेप किया. गर्भवती महिला युवकों के सामने रोती रही गिड़गिडा़ती रही, लेकिन युवकों ने उसकी एक न सुनी और पीड़िता ने हवस का शिकार बना डाला. पीड़िता ने बताया कि वह नौकरी के तलाश में थी इसी दौरान युवकों में से एक अरबाज से इंस्टाग्राम के जरिए उसकी पहचान हुई थी. अरबाज ने पीड़िता से कहा कि उसके दोस्त नौकरी लगवा देंगे. नौकरी लगहाने की बात कहकर अरबाज ने उसे भंवरकुंआ बुलाया था.फिलहाल पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के बाद मामला दर्ज करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

indore rape case
indore rape case

By

Published : Oct 1, 2022, 9:27 AM IST

Updated : Oct 1, 2022, 7:21 PM IST

इंदौर। शहर के तुकोगंज थाना क्षेत्र में एक गर्भवती दलित हिंदू महिला से मुस्लिम युवकों ने रेप किया है. प्रेग्नेट दलित महिला आरोपियों के सामने रोती रही गिड़गिडा़ती रही लेकिन आरोपियों ने उसकी एक न सुनी. युवकों ने पीड़िता को धमकी दी कि इस बारे में किसी को कुछ बताया तो वे उसे और उसके पति को जान से मार देंगे. महिला ने पूरे मामले की पुसिक में शिकायत की जिसके बाद सभी 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

गर्भवती महिला से किया रेप

इंस्टाग्राम से हुई मुलाकात:जानकारी के अनुसार, पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई कि 4 महीने पहले वह नौकरी की तलाश कर रही थी. इसी दौरान इंस्टाग्राम आईडी पर अरबाज नामक एक व्यक्ति का उसके पास मैसेज आया. अरबाज ने उसे बताया कि वह एक शहर से दूसरे शहर पैसे ट्रांसफर करने का काम करता है, और उसके दो दोस्त प्रिंस और अफजल विजय नगर में एडवाइजर का काम करते हैं. वे उसकी नौकरी लगवा देगा.

जॉब का झांसा देकर फंसाया:जून महीने में युवती ने अरबाज से मेघदूत गार्डन में मुलाकात की थी. उसके बाद दो-तीन जुलाई के आसपास भंवरकुआ चौराहे पर फिर से मिलने बुलाया. अफजल ने यहां भी उसे जॉब दिलाने का झांसा दिया. घर जाने के आधे घंटे बाद अफजल ने उसको मैसेज कर कहा कि मैं आपको पसंद करता हूं आप मेरी गर्लफ्रेंड बन जाओ. मेरी जरूरतें पूरी कर दो तो मैं आपको जॉब दिलवा दूंगा, ऊपर से एक्स्ट्रा पैसे भी दूंगा. उसकी बातें सुनकर महिला ने उसके साथ काम करने से इंकार कर दिया. एक महीने बाद अगस्त में अरबाज के दोस्त प्रिंस का महिला के पास मैसेज आया कि हमारे यहां एक रिक्वायरमेंट है. यदि आपको जॉब करना है तो अच्छी सैलरी है. प्रिंस ने 14 सितंबर को दोपहर 2:30 बजे रीगल चौराहे पर महिला को मिलने बुलाया. प्रिंस कार में आया था, उसके साथ अफजल, अरबाज और एक लड़का भी था. जिसे यह लोग सैयद कह कर पुकार रहे थे.

पुलिस गिरफ्त में आरोपी

MP Khandwa News : फूफा ने किशोरी से रेप कर पत्नी बनाकर रखा, दो साल बाद 20 हजार में बेच दिया, कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा

पानी में मिलाई नशीली दवा: प्रिंस ने रीगल स्क्वायर पेट्रोल पंप के पास महिला को कार में बैठाया और नशे की दवा मिला हुआ समोसा और पानी की बोतल दी. समोसा खाने के बाद महिला को चक्कर आने से शुरू हो गए और घबराहट होने लगी. फिर आरोपी उसे विजयनगर लेकर गए. जहां एक घर में प्रिंस और अफजल कमरे में आए और 2 लोग अरबाज और सैयद बाहर खड़े थे. प्रिंस ने महिला से कहा कि तुम मेरा काम कर दो तो में तुम्हारा काम करवा दूंगा. इस दौरान पीड़िता उन वहशियों को सामने रोती रही गिड़गिड़ाती रही लेकिन आरोपियों ने उसकी एक न सुनी और उसे अपनी हवस का शिकार बना डाला. आरोपी उसी कार से पीड़िता को रीगल चोराहे पर छोड़ कर चले गए. कार में ही प्रिंस और अफजल ने महिला को धमकी दी कि यह बात किसी को बताई तो उसे व उसके पति को काट कर फेंक देंगे. इसके बाद महिला ऑटो में बैठ कर अपने घर पहुंची और पति को पूरे मामले की जानकारी दी. इसके बाद पीड़िता ने पुलिस थाने में शिकायत की. पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

(Indore Rape Case) (Muslim boys raped hindu Woman)

Last Updated : Oct 1, 2022, 7:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details