मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Indore rape Case: कोर्ट जा रही दुष्कर्म पीड़िता का हुआ अपहरण, पूर्व पार्षद अनवर दस्तक के खिलाफ प्रकरण दर्ज - इंदौर क्राइम न्यूज

खजराना पुलिस ने पूर्व पार्षद अनवर दस्तक (Former Councilor Anwar Dastak) के खिलाफ एक और प्रकरण दर्ज कर लिया है. इसके पहले खजराना और चंदन नगर थाने (Khajrana Police case registered on Anwar Dastak) में इनके खिलाफ दो केस दर्ज हो चुके हैं. (Indore rape Case) (Anwar Dastak abduction of victim)

Khajrana Police Station Indore MP
खजराना थाना इंदौर एमपी

By

Published : Oct 18, 2022, 10:07 AM IST

इंदौर। खजराना थाने पर पूर्व पार्षद अनवर दस्तक के खिलाफ दुष्कर्म सहित कई धाराओं में प्रकरण दर्ज कराने वाली पीड़िता का अपहरण किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. (Anwar Dastak abduction of victim) दरअसल, पीड़िता आरोपी की जमानत पर आपत्ति लागाने कोर्ट जा रही थी. जिसे कुछ लोगों ने बस से उतारकर कार में बैठाया और शाम तक बंधक बनाकर रखा. मामले में खजराना पुलिस ने पूर्व पार्षद अनवर दस्तक और उसके भाई के साथ अन्य साथियों पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कर जांच फाइल देवास कोतवाली पुलिस को भेज दी है.(Khajrana Police case registered on Anwar Dastak) (Indore rape Case)

कोर्ट जा रही दुष्कर्म पीड़िता का हुआ अपहरण

बस स्टैण्ड पर बनाया बंधक:पिछले दिनों खजराना पुलिस ने कांग्रेस के पूर्व पार्षद अनवर दस्तक के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया था. पीड़िता से शादी का झांसा देकर आरोपी ने सबंध बनाकर शारीरिक शोषण किया था. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी. इधर आरोपी की जमानत पर आपत्ति लागाने जा रही महिला को आरोपी के भाई उसके जीजा और अन्य साथियों ने देवास बस स्टैण्ड पर जबरजस्ती कर कार में बैठाकर रखा था ताकि पीड़िता कोर्ट तक ना पहुंच सके.

Indore Rape Case: गर्भवती दलित हिन्दू महिला से मुस्लिम युवकों ने किया रेप, सभी आरोपी गिरफ्तार

खजराना थाने में एफआईआर दर्ज:कोर्ट में आपत्ति नहीं मिलने पर आरोपी को बेल दे दी गई है. जब आरोपियों के साथियो के चंगुल से महिला छूटी तो इंदौर पहुंचकर खजराना थाने पहुंची और पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी. इसके बाद खजराना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच देवास कोतवाली क्षेत्र का होने के चलते यहां की पुलिस को भेज दी है.फिलहाल अब देखना होगा कि इस मामले में पुलिस किस तरह की कार्रवाई करती है. (Indore rape Case)

ABOUT THE AUTHOR

...view details