इंदौर। खजराना थाने पर पूर्व पार्षद अनवर दस्तक के खिलाफ दुष्कर्म सहित कई धाराओं में प्रकरण दर्ज कराने वाली पीड़िता का अपहरण किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. (Anwar Dastak abduction of victim) दरअसल, पीड़िता आरोपी की जमानत पर आपत्ति लागाने कोर्ट जा रही थी. जिसे कुछ लोगों ने बस से उतारकर कार में बैठाया और शाम तक बंधक बनाकर रखा. मामले में खजराना पुलिस ने पूर्व पार्षद अनवर दस्तक और उसके भाई के साथ अन्य साथियों पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कर जांच फाइल देवास कोतवाली पुलिस को भेज दी है.(Khajrana Police case registered on Anwar Dastak) (Indore rape Case)
बस स्टैण्ड पर बनाया बंधक:पिछले दिनों खजराना पुलिस ने कांग्रेस के पूर्व पार्षद अनवर दस्तक के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया था. पीड़िता से शादी का झांसा देकर आरोपी ने सबंध बनाकर शारीरिक शोषण किया था. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी. इधर आरोपी की जमानत पर आपत्ति लागाने जा रही महिला को आरोपी के भाई उसके जीजा और अन्य साथियों ने देवास बस स्टैण्ड पर जबरजस्ती कर कार में बैठाकर रखा था ताकि पीड़िता कोर्ट तक ना पहुंच सके.