इंदौर। सयोगितागंज थाना क्षेत्र के एमजीएम मेडिकल कॉलेज में पिछले दिनों रैगिंग का मामला सामने आया था. इस पूरे मामले में पुलिस लगातार जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है. पुलिस ने अब बयान लेना शुरू कर दिए हैं और कई छात्रों के बयान पुलिस फोन के माध्यम से ले चुकी है. साथ ही उन्हें यह भी आश्वासन दिया है कि, किसी भी छात्र की पहचान उजागर नहीं की जाएगी. अब कई छात्र थाने पर भी आकर बयान देने की बात कर रहे हैं.
सीनियर्स के खिलाफ बयान दर्ज करा रहे जूनियर: इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज में फाइनल ईयर के छात्रों द्वारा जूनियर की रैगिंग के मामले में पुलिस ने 100 से अधिक जूनियर्स के फोन कर बयान दर्ज कराने के लिए कहा था. जिसमें अब तक तकरीबन 5 से ज्यादा जूनियर्स ने सीनियर की रैगिंग और बर्बरता के खिलाफ अपने बयान दर्ज कराए हैं. इन बयानों से साफ हो गया है कि, उनके साथ सीनियर्स ने रैगिंग की है. कुछ दिन पहले एमजीएम मेडिकल कॉलेज में सीनियर द्वारा रैगिंग और मारपीट करने का मामला सामने आया था, जिसको लेकर लगातार वरिष्ठ अधिकारी भी इस मामले पर नजर बनाए हुए हैं.