मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Train Time Table: दो स्पेशल ट्रेनों के संचालन की मिली अनुमति, पांच नवंबर से शुरू होगी इंदौर-पुणे एक्सप्रेस - Train Time Table

इंदौर में आज से स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. आज इंदौर से पुणे व मालवा एक्सप्रेस को चलाने की अनुमति दी गई है. जो पांच नंवबर से अपने निर्धारित समय से चलेगी. साथ ही अब आने वाले दिनों में कई अन्य ट्रेनों का भी संचालन किया जल्द किया जाएगा.

Indore Railway Station
इंदौर रेलवे स्टेशन

By

Published : Oct 30, 2020, 7:56 PM IST

Updated : Oct 30, 2020, 9:03 PM IST

इंदौर।कोरोना महामारी के चलते देशभर में एक साथ ट्रेनों का संचालन बंद किया गया था, अब धीरे-धीरे रेलवे परिवहन व्यवस्था को पटरी पर लाने का काम किया जा रहा है, इंदौर रेलवे स्टेशन से भी लगातार ट्रेनों के संचालन में वृद्धि की जा रही है, ताकि यात्रियों को सुविधा हो सके. इंदौर में आज से स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. आज इंदौर से पुणे व मालवा एक्सप्रेस को चलाने की अनुमति दी गई है. जो पांच नवंबर से अपने निर्धारित समय से चलेगी. साथ ही अब आने वाले दिनों में कई अन्य ट्रेनों का भी संचालन किया जाने वाला है.

इंदौर-पुणे एक्सप्रेस की अनुमति

रेलवे जनसंपर्क अधिकारी जीतेंद्र कुमार जयंत ने बताया कि इंदौर से पुणे के लिए चलने वाली पुणे एक्सप्रेस को चलाने की अनुमति रेलवे मंत्रालय द्वारा दी गई है. इस ट्रेन का संचालन पांच नवंबर से पूर्व निर्धारित समय पर किया जाएगा. यह ट्रेन का संचालन स्पेशल ट्रेन के रूप में किया जाएगा, जिसके मुताबिक केवल रिजर्वेशन वाले टिकट पर ही यात्री यात्रा कर सकेंगे, वेटिंग वाले टिकट पर यात्रियों को यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी. साथ ही इंदौर से जम्मूतवी जाने वाली मालवा एक्सप्रेस के संचालन की भी अनुमति दी गई है, पर अब तक इसका शेड्यूल जारी नहीं किया जा सका है.

वैष्णो देवी दर्शन करने जाने वालों को भी मिलेगी सुविधा

रेलवे द्वारा पुणे एक्सप्रेस के साथ-साथ मालवा एक्सप्रेस के संचालन की भी अनुमति दी गई है, हालांकि पुणे एक्सप्रेस के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है, पर मालवा एक्सप्रेस के लिए अब तक शेड्यूल जारी नहीं किया गया है. मालवा एक्सप्रेस के संचालन से जम्मू व वैष्णो देवी जाने वाले यात्रियों को काफी हद तक सुविधाएं होगी.आमतौर पर मालवा एक्सप्रेस से जम्मू और वैष्णो देवी दर्शन करने वाले यात्री सफर करते हैं. ट्रेन की शुरुआत के बाद यात्रियों को यात्रा में सुविधा हो सकेगी.

Last Updated : Oct 30, 2020, 9:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details