मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Indore Prostitution Hub: एक होटल में चल रहा था देह व्यापार, पांच महिलाओं सहित 10 गिरफ्तार - Indore Crime News

इंदौर से एक मामला सामने आया है, जहां एक होटल में देह व्यापार का अड्डा संचालित हो रहा था. इसमें पश्चिम बंगाल की युवतियां भी शामिल पाई गई हैं. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. (Indore prostitution hub operating in hotel)

Indore prostitution hub operating in hotel
होटल में चल रहा इंदौर देह व्यापार केंद्र

By

Published : Jun 19, 2022, 6:13 PM IST

इंदौर। पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए देह व्यापार का पर्दाफाश किया है. लसूड़िया थाना पुलिस ने देह व्यापार के अड्डे का खुलासा करते हुए बताया कि, पॉश इलाके के एक होटल में देह व्यापार का अड्डा संचालित हो रहा था. इसमें पश्चिम बंगाल की युवतियां भी शामिल पाई गई हैं. पुलिस ने अलग-अलग कमरों से पांच युवक और पांच युवतियों को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया है. कुल दस लोगों को पीटा एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है. (Indore prostitution hub operating in hotel)

पॉश इलाकों में खुलेआम चल रही अनैतिक गतिविधियां: टीआइ संतोष दूधी ने बताया कि शनिवार शाम सूचना मिली थी कि महालक्ष्मी नगर से लगे तुलसी नगर में होटल वेलेंटाइन में बड़े पैमाने पर अनैतिक गतिविधियां संचालित हो रही है. इसके आधार पर पुलिस की टीम ने होटल में दबिश दी और वहां से पांच युवक और पांच युवतियों को आपत्तिजनक स्थित में गिरफ्तार किया. सभी को थाने लाकर पूछताछ की तो पता चला की पांचों युवती महाराष्ट्र और कोलकत्ता से एजेंट के माध्यम से इंदौर लाईं गईं हैं.

Vidisha Crime News: युवक का बाईपास के पास मिला शव, दो पन्नों का मिला सुसाइड नोट, जांच में जुटी पुलिस

स्पा की आड़ में देह व्यापार:पुलिस को पूछताछ में पता चला कि शहर के पॉश इलाकों में खुलेआम अनैतिक गतिविधियां संचालित होने लगी है. विजय नगर में स्पा की आड़ में देह व्यापार हो रहा है. पुलिस ने पिछले दिनों कार्रवाई की तो कॉलोनियों में रुख कर लिया. इसमें तिलक नगर, तुकोगंज, कनाड़िया, विजय नगर, लसूड़िया जैसे क्षेत्र प्रमुख है. (Prostitution News in Indore)

पुलिस कर रही पूछताछ: गिरफ्तार की गई युवतियों ने बताया कि गरीबी और बेरोजगारी की वजह से वे इस धंधे में लग गई. पुलिस ने होटल में रैकेट चलाने वाले मुख्य आरोपी सुभम सिसोदिया को भी गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी शुभम ग्राहक से एक हजार रुपए से तीन हजार रुपए तक लेता था और युवतियों को उसमें हिस्सा देता था, और बचा हुआ पैसा खुद रख लेता था. फिलहाल पुलिस आरोपी शुभम और पांचों युवतियों से पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details