इंदौर। पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए देह व्यापार का पर्दाफाश किया है. लसूड़िया थाना पुलिस ने देह व्यापार के अड्डे का खुलासा करते हुए बताया कि, पॉश इलाके के एक होटल में देह व्यापार का अड्डा संचालित हो रहा था. इसमें पश्चिम बंगाल की युवतियां भी शामिल पाई गई हैं. पुलिस ने अलग-अलग कमरों से पांच युवक और पांच युवतियों को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया है. कुल दस लोगों को पीटा एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है. (Indore prostitution hub operating in hotel)
पॉश इलाकों में खुलेआम चल रही अनैतिक गतिविधियां: टीआइ संतोष दूधी ने बताया कि शनिवार शाम सूचना मिली थी कि महालक्ष्मी नगर से लगे तुलसी नगर में होटल वेलेंटाइन में बड़े पैमाने पर अनैतिक गतिविधियां संचालित हो रही है. इसके आधार पर पुलिस की टीम ने होटल में दबिश दी और वहां से पांच युवक और पांच युवतियों को आपत्तिजनक स्थित में गिरफ्तार किया. सभी को थाने लाकर पूछताछ की तो पता चला की पांचों युवती महाराष्ट्र और कोलकत्ता से एजेंट के माध्यम से इंदौर लाईं गईं हैं.